चारा घोटाले मामले में लालू प्रसाद यादव को फिर सीबीआई ने दिखाई आंखें, जमानत के खिलाफ सीबीआई सुप्रीम कोर्ट गयी

Jharkhand झारखण्ड देश बिहार

नयी दिल्ली से रविशंकर यादव की रिपोर्टः-
नयी दिल्लीःराजद के अध्यक्ष लालू प्रसााद यादव झारखंड में विधानसभा चुनाव क्या महागठबंधन को जिताने में सफल हो गये कि उनकी खुशियों पर आज सीबीआई ने फिर से पहरा लगा दिया है। सीबीआई को लालू के जेल से बाहर आने के अंदेशा होने के बाद ही सीबीआई ने उनकी जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गयी है। चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव पर फिर से सीबीआई अपना प्रभाव दिखाना चाहती है।
बहुचर्चित चारा घोटाले मामले में राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. इस केस में सीबीआई ने झारखंड हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. सीबीआई ने अपनी याचिका में हाईकोर्ट के आदेश को रद्द करने की मांग की है। दरअसल झारखंड हाईकोर्ट ने देवघर कोषागार मामले में सजा की आधी अवधि गुजर जाने के आधार पर जमानत देने का कारण बताते हुए सजा पर रोक लगा दी थी। सीबीआई ने हाईकोर्ट के इस फैसले के खिलाफ शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में अपनी याचिका दाखिल की है। चारा घोटाले से जुड़े एक मामले में लालू यादव सजायाफ्ता हैं और वर्तमान में रांची के रिम्स में अपना इलाज करा रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट में दाखिल इस याचिका के बाद लालू यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. लालू यादव सजायाफ्ता होने के बाद से लगातार बीमार हैं और इस कारण वो रिम्स में भर्ती हैं. लालू यादव की हाल में संपन्न झारखंड विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत में अहम भूमिका मानी गई थी। राजद के प्रदेश महासचिव आशुतोष रंजन के अनुसार , ‘‘सीबीआई राजनीतिक मोहरा बनु चुकी है। झारखंड में महागठबंधन की जीत में लालू प्रसाद यादव की सबसे अहम भूमिका है जिसके कारण केन्द्र की भाजपा सरकार के इशारे पर सीबीआई लालू प्रसाद यादव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट का रूख की है और सीबीआई का यह कदम पूरी तरह से राजनीतिक है। झारखंड के बाद बिहार में इसी वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है और इसे लेकर भाजपा पूरी तरह से घबरायी हुई है। भाजपा सीबीआई को मोहरा बनाकर लालू प्रसाद यादव की बिहार विधानसभा चुनाव से पहले जमानत नहीं होने देना चाह रही है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *