आज लोहरदगा में 7 घटें की कर्फ्यू में दी गयी ढ़ील, सरकारी कार्यालय भी खुले दिखे

Jharkhand झारखण्ड

लोहरदगा से लोकेश केशरी की रिपोर्टः-

लोहरदगा: लोहरदगा जिले में प्रशासन ने लोगों को राहत देते हुए आज शुक्रवार को कर्फ्यू में सात घंटे की ढ़ील दी है जिससे लोग काफी राहत महसूस कर रहे हैं। आमलोगों ने प्रशासन की ओर से दी गयी ढ़ील के कारण काफी राहत महसूस कर रहे हैं। हिंसाग्रस्‍त लोहरदगा जिले में 23 जनवरी से जारी कर्फ्यू में बड़ी राहत देते हुए पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को कर्फ्यू में कुल 7 घंटे की ढील दी है। इसके तहत सुबह 8ः30 बजे से लेकर दोपहर 12ः00 बजे तक और दोपहर 2ः00 बजे से लेकर शाम 5ः30 बजे तक के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है। इस दौरान लोग अपने सामानों की खरीदारी के लिए घर से बाहर निकल पाएंगे। सरकारी कार्यालय भी आम लोगों के लिए खुला रखा गया है। यहां सामान्‍य कामकाज शाम तक जारी रहेगा। जनमानस की समस्‍याओं का त्‍वरित निपटारा किया जा रहा है। हिंसाग्रस्‍त लोहरदगा जिले में कर्फ्यू के नौवें दिन जब लोगों को कर्फ्यू से ढील दी गई तो लोग जरूरत के सामान की खरीदारी के लिए सड़क पर निकल पड़े। लोगों ने दवा, रसोई गैस, सब्जियां, खाद्यान्न सहित अन्य सामानों की खरीदारी की  कर्फ्यू में ढील का समय शुरू होते ही लोग सड़क पर नजर आने लगे। कोई दूध खरीदने को लेकर डेयरी की ओर जा रहा था, तो कोई दवाओं की खरीद के लिए दवा के लिए। इस दौरान ट्रेन से रांची भी गए।यात्री रेलगाड़ी में काफी कम भीड़ दिखी। सब्जी बाजार की ओर भी लोगों को देख जाते देखा गया। हालात अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगे हैं। कर्फ्यू में ढील के दौरान भी लोगों पर पुलिस प्रशासन की नजर बनी रही। ड्रोन कैमरे की सहायता से लगातार चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है। लोगों को कर्फ्यू में ढील के दौरान भी भीड़ लगाने की इजाजत नहीं है।अनावश्यक रूप से घर से बाहर नहीं निकलने को कहा गया है। संवेदनशील इलाकों में भी पुलिस की नजर है। प्रशासनिक अधिकारी लगातार क्षेत्र का दौरा करते हुए हालात का जायजा ले रहे हैं। कर्फ्यू में ढील के दौरान स्थिति की समीक्षा के उपरांत ही अगले दिन को लेकर प्रशासनिक अमला कोई भी फैसला लेता है।हिंसाग्रस्‍त लोहरदगा में कर्फ्यू के नौवें दिन ढील के बाद सरकारी कार्यालयों में कामकाज शुरू हो गया। साथ ही सरकारी कार्यालयों के खुले रहने से लोग कर्फ्यू में ढील के दौरान जरूरी काम के लिए सरकारी कार्यालय भी जा सकेंगे। सरकारी कर्मचारियों को कार्यालय अवधि में अपने-अपने कार्यालयों में रहने को पहले ही कहा जा चुका है। धान क्रय केंद्र को भी शुक्रवार से खोला जा रहा है। ऐसे में लोग कर्फ्यू में ढील के समय में धान क्रय केंद्र में पहुंचकर धान की बिक्री भी कर पाएंगे। कर्फ्यू के नौवें दिन जिला प्रशासन द्वारा लोगों को राहत प्रदान करते हुए कुल 7 घंटे की ढील दी गई है। इस प्रकार से जनजीवन को सामान्य बनाने को लेकर जिला प्रशासन ने फिर एक बड़ी पहल की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *