
जामताड़ा से शांति गोपाल महतो की रिपोर्ट
जामताड़ा : जामताड़ा के कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी ने गंगा जमुनी तहजीब की अनूठी मिसाल पेश की है जहां आज के दौर मैं हिंदू मुस्लिम और सांप्रदायिक दंगे कराने में नेताओं की बड़ी भूमिका होती है वही कांग्रेस के एक ऐसे विधायक भी हैं जो सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल और गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल पेस कर रहे हैं। विधायक इरफान अंसारी मुस्लिम होते हुए भी आज शिवलीबाड़ी पहुँच कर शिव मंदिर का विधिवत उद्घाटन किया और कहा कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं और यही वजह है कि सभी धर्मों एवं संप्रदाय के लोगों के बीच मेरी अपनी अलग पहचान है। मैंने कभी भी धर्म एवं जात पात की राजनीति नहीं की। मैं सभी वर्गो का सम्मान करता हूं। विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार है जो लगातार अच्छा काम कर रही है। सरकार बनते ही सबसे पहले 100 यूनिट तक बिजली माफ कर दिया और सरकार ने किसानों का कर्जा भी माफ कर दिया है।इसके साथ ही कहा कि जिस प्रकार देवघर के बाबा नगरी का आशीर्वाद देवघर के चारों ओर मिला और आज इतना विकसित हुआ तो ठीक उसी प्रकार हमारा शिवलीबाड़ी में जो शिव मंदिर का निर्माण हुआ है इससे यहां के आसपास का भी विकास मैं इमानदारी से करूँगा। आपने देखा होगा कि जिस चीज में मैं हाथ रखता हूं वो सोना बन जाता है। मैंने कई मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा जाहेरथान बूढ़ा बूढ़ी थान सरना स्थल का भी निर्माण कराने का काम किया जो मेरे लिए गर्व की बात है।आपकी जो भी समस्या है या जो भी मांगे हैं वो जल्द पूरा होगा। अब आप लोगों को पानी की दिक्कत भी नहीं होने दी जाएगी।इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के जिला अध्यक्ष श्यामलाल दा ने इरफान अंसारी की इस पहल की सराहना की और कहा कि विधायक जी बिना भेदभाव सबको एक साथ लेकर काम करते हैं और विकास की नई ऊंचाइयों को छूने का काम कर रहे है। झारखंड विधानसभा चुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने विवादित भाषण में कहा था कि अगर जामताड़ा से डॉक्टर इरफान अंसारी जीत गया तो राम मंदिर भला कैसे बनेगा योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद डॉक्टर इरफान अंसारी ने हिंदू मुस्लिम एकता पर काम करना शुरू कर दिया इरफान अंसारी हिंदू धर्म के पंडितों के साथ भी घूमते हैं और पूजा पाठ में भी जाकर भाग लेते हैं और यही कारण है कि जामताड़ा के लोगों ने इस बार पिछली बार की अपेक्षा अधिक वोटों से जीता कर जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका इरफान अंसारी को दिया। इरफान अंसारी गोड्डा के पूर्व सांसद फुरकान अंसारी के पुत्र हैं और पेशे से डॉक्टर रहे हैं। झारखंड विधानसभा में भी डॉक्टर इरफान अंसारी को बेबाक बयान देने वाला नेता माना जाता है और संथाल परगना के इलाके मैं कांग्रेस के बड़े चेहरे के रूप में उभर कर सामने आ रहे हैं। कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के मंदिर का उद्घाटन करने के बाद यही कहा जा रहा है कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा ,हम बुलबुले हैं इसके यह गुलिस्सता हमारा।
