लाॅक डाउन के इस दौर में सामाजिक दायित्व अदा करने पूर्व मंत्री लुईस मरांडी बनी मोदी आहार वितरण कार्यकर्ता

Jharkhand झारखण्ड

दुमका से केशरीनाथ यादव की रिपोर्टः-
दुमका : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के अध्यक्ष जे.पी. नड्डा के आह्वान पर भाजपा के नेता मोदी आहार वितरण का अभियान पूरे देष में चला रहे हैं। झारखंड की उपराजधानी दुमका में भी पूर्व समाज कल्याण मंत्री डा. लुईस मरांडी समाज के कल्याण के लिये कोरोना वायरस के संक्रमण के इस बुरे दौर में असहाय और गरीबों के बीच भाजन वितरण का काम बखूबी करने का काम कर रही है। इसके साथ ही दुमका भाजपा जिलाध्यक्ष निवास मंडल और उनके कार्यकर्ता उनके कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं।
विश्वव्यापी महामारी करोना के मद्दे नजर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के निर्देश के आलोक में राष्ट्रीयव्यापी लाँकडाउन में दुमका जिले के दुमका प्रखंड, मसलिया प्रखंड, दुमका नगर क्षेत्रों तक अत्यंत गरीब वर्ग के जरूरतमंदों के बीच मोदी आहार का वितरण के लिए झारखंड सरकार के पूर्व मंत्री डॉक्टर लुईस मरांडी जी के सौजन्य से 5000 मोदी आहार पैकेट का वितरण लॉक डाउन तक गरीब मजदूर, ठेला वाला, रिक्शावाला और जो भूख में ना रहे ऐसे जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। मोदी आहार वितरण में पूर्व मंत्री लुईस मरांडी केे साथ दुमका की पूर्व नगर अध्यक्ष अमिता रक्षित,मृणाल मिश्रा, गौरी शंकर यादव,शावर्ण मनोज कुणाल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता प्रमुख रूप से अपनी भूमिका अदा कर रहे हैं। मोदी आहार वितरण कार्यक्रम की सूचना जिला अध्यक्ष निवास मंडल द्वारा जिला प्रशासन को लिखित रूप से दी जा चुकी है । मोदी आहार प्राप्ति के लिए जरूरतमंद दुमका जिले में 7481904283 एवं 9608951898 पर संपर्क कर सकते हैं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *