अंजूमन इस्लामिया नेझारखंड में लाॅक डाउन को 31 मई तक करने का किया आग्रह, सीएम हेमंत सोरेन को लिखा पत्र

Jharkhand झारखण्ड

दुमका से केशरीनाथ यादव की रिपोर्टः-
दुमका: मुस्लिम समाज में कोरोना को लेकर पहले तो तरह तरह की भ्रांतियां फैलाई गयी उसके बाद कई जगहों पर विरोध भी हुआ। लेकिन झारखंड का मुस्लिम समुदाय कोरोना के बढ़ते कहर से लगातार चिन्तित ही नहीं बल्कि चिन्तन भी कर रहा है। अब मुस्लिम समुदाय से ही लाॅक डाउन को लकर अवधिक विस्तार करने की मांगें सामने आ रही हैं। झारखंड मं लाॅक डाउन की अवधि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 3 मई से बढ़ाकर 17 मई कर दी है और ग्रीन जोन, आॅरेंज और रेड जोन को समान मानकर सभी जगहों पर लाॅक डज्ञउन का पालन सख्ती से हो रहा है।
अंजुमन इस्लामिया दुमका ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पत्र लिखकर लॉकडाउन की अवधि 17 मई से बढ़ाकर 31 मई तक बढ़ाने की मांग की है। अंजुमन इस्लामिया दुमका के अध्यक्ष मो. परवेज अली ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि रमजान का महीना चल रहा है। 25 मई को ईद होना तय माना जा रहा है। लॉकडाउन की अवधि पूरा होते ही बाजार में खरीददारी को लेकर भीड़ होने लगेगी। ईंद के दौरान मार्केटिंग में भी कोई छूट नहीं दें। ईद की खरीददारी को लेकर बाजार में बहुत भीड़ हो जाएगी। शहर से लेकर गांव तक के लोग दुमका के बाजार में आ जाएंगे जिसके कारण शारीरिक दूरी का पालन नहीं हो पाएगा। इसलिए कमेटी आग्रह करती है कि किसी भी परिस्थिति में किसी प्रकार की छूट नहीं दें। अंजुमन इस्लामिया के इस पत्र के बाद मुस्लिम समुदाय मंें यह चर्चा जोरों पर है कि मुस्लिम बहुल इलाकों में सर्तकता बेहद ही जरूरी है और इसके लिये समाज के प्रबुद्ध लोगों को सामने आना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *