सीएम हेमंत सोरेन ने चार्टरड प्लेन से झारखंडियों को लाने की मांगी मंजूरी

Jharkhand झारखण्ड

मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्टः-

रांची: भले ही सीएम हेमंत सोरेन के खजाने में पैसे की कमी हासे लेकिन सीएम हेमंत सोरेन अपने झारखंडी प्रवासी मजदूरों को दूसरे प्रदेशों से लाने के लिये हवाई जहाज से लाने का का इरादा रखते हैं। सीएम हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से अंडमान-निकोबार, लद्दाख और उत्तर-पूर्व के राज्यों में फंसे श्रमिकों को चार्टर्ड प्लेन से लाने की अनुमति देने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि इन राज्यों से श्रमिकों को फिलहाल बस या ट्रेन से लाना संभव नहीं है। इससे पहले 12 मई को भी अनुमति मांगी गई थी, लेकिन केंद्र ने अनुमति नहीं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री से विभिन्न राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों को लाने की अनुमति मिली थी। इसके बाद करीब डेढ़ लाख लोग झारखंड आ चुके हैं। लेकिन लद्दाख में करीब 200 और उत्तर पूर्वी राज्यों में करीब 450 श्रमिक अभी भी फंसे हैं। राज्य सरकर ने लद्दाख और उत्तर पूर्वी सहित सात राज्यों में फंसे 1341 झारखंडी श्रमिकों को चार्टर प्लेन से वापस लाने की तैयारी की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिख कर चार्टर प्लेन की उड़ान के लिए अनुमति देने का आग्रह किया है। सीएम सोरेन ने कहा है कि इन इलाकों में फंसे श्रमिकों को ट्रेन या बस से लाना मुमकिन नहीं है, इसलिए झारखंड सरकार ने चार्टर प्लेन से श्रमिकों की सम्मानजनक और सकुशल वापसी का निर्णय लिया है। इसी पत्र में सीएम ने 12 मई को अंडमान और निकोबार में फंसे श्रमिकों को चार्टर प्लेन से वापस लाने के लिए मांगी गई अनुमति के विषय में त्वरित कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया है। सीएम ने बुधवार को प्रेषित पत्र में लिखा है कि लॉक डाउन के कारण विभिन्न राज्यों में श्रमिक बेरोजगार होकर फंस गए हैं। उन्हें कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है और वह वापस आने के लिए बेचैन है। फंसे श्रमिक मुख्यमंत्री कार्यालय से लगातार संपर्क में हैं और वापस लाने की मांग कर रहे हैं। वर्तमान स्थिति में दूसरे राज्यों में फंसे झारखंडियों को केंद्र सरकार की अनुमति मिलने के बाद बस और ट्रेन से वापस लाया जा रहा है। लेकिन चार्टर प्लेन की सुविधा पर रोक होने के करण अंडमान और निकोबार, लद्दाख और उत्तर-पूर्वी राज्यों में फंसे श्रमिकों की वापसी नहीं हो पा रही है।इन सात राज्यों में फंसे श्रमिक को विमान से लाने की कवायदराज्य फंसे झारखंडी श्रमिकअंडमान एवं निकोबार 448 अरुणाचल प्रदेश 216मणिपुर 45मेघालय 63नागालैंड 52सिक्किम 51त्रिपुरा 466कुल 1341 1.5 लाख प्रवासी लौटे झारखंड…मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न राज्यों में फंसे झारखंड के लोगों को वापस लाने की अनुमति प्रधानमंत्री की ओर से मिलने के बाद से लॉकडाउन में फंसे राज्य के करीब डेढ़ लाख श्रमिक, छात्र व अन्य लोग वापस आ चुके हैं। लेकिन लद्दाख में करीब 200, उत्तर पूर्वी राज्यों में करीब 450 श्रमिक अब भी फंसे हुए हैं। इन लोगों को ट्रेन या बस से लाना फिलहाल संभव नहीं। इन्हें मौजूदा स्थिति में एयर लिफ्ट करके ही आसानी से वापस लाया जा सकता है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रामगढ़ डीसी को बरकाकाना स्टेशन पर ट्रेन से आने वाले श्रमिकों को हुई असुविधा की जांच का आदेश दिया है। उन्होंने डीसी से कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई करें और उन्हें अवगत कराएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *