लाॅक डाउन को लेकर आ सकता है बड़ा फैसला , 15 जून तक फिर बढ़ सकता है लाॅक डाउन

Jharkhand झारखण्ड देश

मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्टः-

रांची : केन्द्र सरकार लाॅक डाउन को लेकर आज बड़ा फैसला कर सकती है। कोरोना वायरस को लेकर देशभर में लागू किए गए लॉकडाउन को लेकर आज बड़ा फैसला आ सकता है। केंद्र की मोदी सरकार शाम तक इसके बढ़ाए जाने का एलान कर सकती है। इससे पहले शुक्रवार को गृह मंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलकर अलग-अलग राज्‍यों के मुख्‍यम‍ंत्रियों के सुझावों की जानकारी दी। संभावना है कि लॉकडाउन एक बार फिर से दो हफ्ते के लिए बढ़ाया जाएगा। 15 जून तक राज्‍यों की भूमिका को बढ़ाते हुए लाॅकडाउन 5 लागू कर दिया जाए। इधर झारखंड में कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों और लगातार बिगड़ रहे हालात को देखते हुए अभी रियायतें देने के बाबत सरकार ने स्‍पष्‍ट रुख तय नहीं किया है। मुख्‍यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र के हर निर्णय के साथ खड़ा रहने की बात कही है। 31 मई के बाद लाॅकडाउन जारी रखने के मसले पर सीएम फिर से केंद्र के अनुरूप ही गाइडलाइन तय कर सकते हैं।हजारों प्रवासी मजदूरों के झारखंड आगमन के बाद से राज्‍य में कोरोना के बिगड़े हालात को लेकर और कड़ाई भी की जा सकती है। इधर गोवा के मुख्‍यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा है कि केंद्र सरकार की ओर से 15 दिन और लॉकडाउन बढ़ाया जा रहा है। हालांकि इस बार लॉकडाउन में बंदिशें और छूटों को लेकर राज्‍यों को ज्यादा अधिकार दिए जाएंगे। पाबंदियों में ढील देने या सख्‍ती बढ़ाने को लेकर लॉकडाउन के पांचवें चरण में राज्‍य ही अपने तरीके से फैसले ले सकेंगे। बड़ी संख्या में प्रवासी मजदूर झारखंड लौट रहे हैं। इनमें लगातार संक्रमण मिल रहा है। झारखंड में अब जो भी केस मिल रहे हैं उनमें अधिसंख्य प्रवासी ही हैं। जून माह में संक्रमण काफी बढने की उम्मीद है। ऐसे में लॉकडाउन को लेकर सोच-समझकर निर्णय लेना होगा। लॉक डाउन पर राज्य सरकार केंद्र के निर्णय के साथ चलेगी। केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा को राज्य की ओर से यही फीडबैक मिला है। गौबा राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, आपदा प्रबंधन सचिव अमिताभ कौशल, स्वास्थ्य सचिव डा. नितिन मदन कुलकर्णी तथा अन्य अधिकारियों से वीडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से फीडबैक ले रहे थे। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन को बढ़ाने या खत्म करने को लेकर झारखंड सहित विभिन्न राज्यों से शनिवार तक विस्तृत सुझाव मांगा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *