बुधवार से चतरा में होगा लाॅक डाउन, कोरोना के बढ़ते खतरे के कारण लिया गया निर्णय

Jharkhand अपराध झारखण्ड

मुखर संवाद के लिये अनिल यादव की रिपोर्टः-
चतरा: चतरा जिला को बुधवार से लौक डाउन रखने का फैसला कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर किया गया है। लागातार कोरोना के बढ़ते खतरे अरौर बाजारों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए जिला प्रषासन की ओर से यह सख्त फैसला किया गया है। यह निर्णय सोमवार को उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने चेंबर ऑफ कॉमर्स के आग्रह पर लिया है। बुधवार से संपूर्ण जिला एक सप्ताह के लिए लॉकडाउन में रहेगा। आवश्यक सेवाओं को छोड़कर सारी दुकानें बंद रहेगी। चेंबर ऑफ काॅमर्स ने रविवार को एक बैठक की थी। जिसमें कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एक सप्ताह के लिए दुकानों को बंद रखने पर सहमति बनी थी। उसके बाद सोमवार को चेंबर का एक शिष्टमंडल उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह से भेंट कर मांगों का एक ज्ञापन सौंपा। शिष्टमंडल का नेतृत्व चेंबर का अध्यक्ष जितेंद्र कुमार जैन ने किया था। शिष्टमंडल में सचिव संजय अग्रवाल, नगर शिकायत मंत्री रियाजउद्दीन ओवैसी और सह सचिव ताराचंद्र सोनी शामिल थे। उपायुक्त के अनुसार, आवश्यक सेवाओं को छोड़कर अन्य सारी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेगी। कोरोना का संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है। ऐसे में लॉकडाउन अनिवार्य हो गया है। वर्तमान हालात पर काबू पाने के लिए एक मात्र विकल्प लॉकडाउन है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा कि घरों में रहें, अनावश्यक रूप से बाजार नहीं निकले। यदि बहुत जरूरी हो, तो चेहरे पर मास्क लगाकर ही घर से बाहर जाएं। डीसी ने कहा कि शहर के सभी किराना दुकानदारों, दवा दुकान, कपड़ा, जूता-चप्पल दुकान और सब्जी विक्रेताओं की स्वाब का जांच कराया जाएगा। इसके लिए कार्यक्रम तैयार किए जाए रहे हैं। एक सप्ताह के भीतर इन सभी व्यवसायियों का कोरोना जांच कराई जाएगी। दूसरे प्रदेशों से आने वाले लोगों की इंट्री अब थोड़ी मुश्किल हो गई है। बगैर ई-पास का जिले में प्रवेश संभव नहीं है। यह व्यवस्था सोमवार से लागू की गई है। जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए उपायुक्त जितेंद्र कुमार सिंह ने यह निर्णय लिया है। डीसी ने जिला से लगे सभी अंतरराज्यीय सीमाओं पर विशेष चैकसी का निर्देश दिया है। साथ ही साथ यह भी कहा है कि बगैर पास वालों को किसी भी परिस्थिति में प्रवेश नहीं करने दें। यदि जबर्दस्ती करते हैं, तो उनके विरूद्ध कार्रवाई करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *