सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार व महाराष्‍ट्र की सरकारों में ठनी, सीएम नीतिश कुमार ने जतायी आपत्ति, बिहार विधानसभा में सीबीआई जांच की मांग

Jharkhand अपराध झारखण्ड बिहार राजनीति

पटना से गणेश यादव की रिपोर्टः-
पटना: सुशांत सिंह राजपूत के मौत के मामले में जहां जांच को लेकर लोगों में उत्सुकता बन रही है वहीं देश की दो सरकारेें आपस में भिड़ती हुई नजर आ रही हैं। सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में बिहार व महाराष्‍ट्र की सरकारों में ठन गई है। महराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे ने मामले की जांच में मुंबई पुलिस को सक्षम बताया है। महाराष्‍ट्र सरकार बिहार पुलिस की जांच के खिलाफ है।मुख्‍यमंत्री ने कहा कि मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच करने गए पटना सिटी के एसपी विनय तिवारी को बीएमसी द्वारा क्वारंटाइन किए जाने की जानकारी मिली है। जो कुछ हुआ है, वो ठीक नही है। यह राजनीतिक नहीं, कानूनी मामला है। बिहार पुलिस अपनी कानूनी जिम्मेदारी निभा रही है और निभाएगी। इस मामले में बिहार के डीजीपी महाराष्‍ट्र के डीजीपी से बात करेंगे। बिहार में दर्ज एफआइआर की जांच मुंबई स्‍थानांतरित करने को लेकर मुख्‍य आरोपित रिया चक्रवर्ती की सुप्रीम कोर्ट मे दायर याचिका का जब सुशांत के पिता व बिहार सरकार ने कोर्ट में विरोध किया तो महाराष्‍ट्र सरकार भी रिया की याचिका के समर्थन में कोर्ट पहुंच गई है। इस बीच मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि बिहार पुलिस कानूनी व संवैधानिक अधिकारों के तहत काम कर रही है।सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच के लिए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी रविवार को मुंबई पहुुंचे। वहां उन्‍होंने मामले की जांच कर रही पुलिस टीम के साथ बैठक कर जांच की प्रगति की जानकारी ली। इसी दौरान रात करीब 11 बजे मुंबई महानगरपालिका की टीम ने कोरोना वायरस संक्रमण का हवाला देते हुए सिटी एसपी को 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन कर दिया। इसके साथ उनके हाथ पर मुहर भी लगा दी। देर रात एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने इस बात की पुष्टि की। बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने भी देर रात ही इस संबंध में ट्वीट किया था। इस पूरे प्रकरण के बीच बिहार विधानसभा में पहले दिन ही सुशांत सिंह राजपूत की मौत की सीबीआई जांच की मांग राजद सहित विपक्षी दलों के विधायकों ने की है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि इस मौत के रहस्य को लोगों के समक्ष लाने के लिये सीबीआई जांच बेहद ही जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *