

मुखर संवाद के लिये अशोक कुमार की रिपोर्टः-
जमशेदपुर: भोजपुरी में एक कहावत है कि जो बा्रहा्ण विवाह करवाता है वहीं श्राद्ध भी करवाता है। यह कहावत अब झारखरंड के जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय को लेकर कही जा सकतीर है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव को जिस सरयू राय ने चारा घोटाले मामले में चक्रव्यूह रचकर सजा दिलाने का काम किया उसी सरयू राय की ओर से यह बयान दिया जा रहा है कि वह लालू प्रसाद यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार करने बिहार जायेंगें। लालू ्रप्रसाद यादव के समर्थन में चुनाव प्रचार करने अर्थात राजद का चुनाव प्रचार करेंगे। यही नहीं बल्कि सरयू राय ने कहा है कि वह नीतिष कुमार के पक्ष में यानि जदयू के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगें। शायद सरयू राय को यह नहंी मालूम है कि नीतिश कुमार की पार्टी भाजपा के साथ है और लालू प्रसाद यादव उनके विरोध में चुनाव लड़ रहे हैं। पप्पू यादव की पार्टी जाप लालू और नीतिश दोनेां के खिलाफ चुनाव लड़ेगी तो वहीं नरेन्द्र सिंह ने तीसरा मोर्चा बनाकर चुनाव लड़ने की घोषणा की है।
जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय बिहार विधानसभा चुनाव में लालू यादव, नीतीश कुमार व पप्पू यादव समेत किसी भी भाजपा कार्यकर्ता के पक्ष में चुनाव प्रचार करने बिहार जा सकते हैं। सरयू राय ने ट्वीट किया है कि बिहार विधानसभा चुनाव में सार्थक भूमिका निभाऊंगा। जिसने मेरा समर्थन किया, उसका उधार चुकाऊंगा। लालू, नीतीश, पप्पू, नरेंद्र सिंह, अखलाक कहीं बोलेंगे तो जाऊंगा। झारखंड विधानसभा चुनाव में सरयू राय को भाजपा से टिकट नहीं मिला, तो वे पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के खिलाफ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़े। इनके समर्थन में जदयू ने ना केवल उम्मीदवार वापस ले लिया था, बल्कि जदयू कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रचार भी किया। इन्हें झामुमो, आजसू, राजद समेत अन्य विपक्षी दलों का समर्थन मिला। सरयू राय का प्रचार करने पप्पू यादव भी आए। प्रत्यक्ष व परोक्ष रूप से कई भाजपा कार्यकर्ताओं ने भी साथ दिया, जिसमें बिहार के लोग भी शामिल थे। लेकिन वर्तमान दौर में यह यकीन ही नहीं आ रहा है कि सरयू राय कह क्या रहे हें आखिर वह किसके चुनाव प्रचार में जायेंगें अभी तक स्पष्ट नहीं हा ेपा रहा है। वर्तमान दौर में सरयू राय को अब तक किसी राजनीतिक पार्टी ने चुनाव प्रचार का निमंत्रण नहीं दिया है।
