

मुखर संवाद के लिये शालिनी यादव की रिपोर्टः-
पटना: एनडीए और महागठबंधन के लिये आज का दिन होगा निर्णायक होगा क्योंंिक दोनों ही गठबंधन की ओर से आज गठबंधन को लेकर अंतिम फैसला होने की उम्मीद है। बिहार विधान सभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन व महागठबंधन दोनों के लिए आज का दिन बेहद अहम दिन है। दोपहर बाद दोनों प्रमुख गठबंधनों के नेताओं की अहम बैठकें दिल्ली में हो रहीं हैं। एनडीए में घटक दलों के नेताओं की संयुक्त बैठक में सीटों को लेकर निर्णायक फैसला हो जाने की उम्मीद है। एनडीए में असंतुष्ट चल रहे लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान को मनाने की कोशिशें भी जारी हैं। तब तक फैसला लेने के लिए उनके पास वक्त है। महागठबंघन की बात करें तो सीटों के मुद्दे पर दिल्ली में कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होने जा रही है।एनडीए में सीटों का बंटवारा हो गया है, केवल इसपर अंतिम बातचीत कर औपचारिक मुहर लगानी शेष है। इसके लिए बुधवार को भारतीय जनता पार्टी व जनता दल यूनाइटेड के प्रमुख नेताओं की बैठक होनी है। अपराह्न दो बजे होनें वाली इस बैठक के पहले तक एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान के पास अपना स्टैंड स्पष्ट करने का मौाका है। अगर वे एनडीए में ही रहने का फैसला करते हैं तो बैठक में एलजेपी के प्रमुख नेता भी शामिल रहेंगे। बैठक को देखते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल, उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय व नागेंद्र जी दिल्ली गए हैं। बैठक में जेडीयू की तरफ से लोकसभा में जेडीयू संसदीय दल के नेता ललन सिंह भी दिल्ली गए हैं। एलजेपी के सभी प्रमुख नेता दिल्ली में ही हैं।
महागठबंधन में कांग्रेस के नेताओं की प्रमुख बैठकें अहमद पटेल के साथ होंगी जहां सीटों को लेकर फैसला लिया जायेगा। वहीं राजद की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार तेजस्वी यादव पटना से आज रांची पहुंचकर राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से मुलाकात करेगें और इसे लेकर रांची में हलचल तेज हो गयी है।
