पतरातू डैम में हजारीबाग मेडिकल काॅलेज की छात्रा का शव बरामद, रस्सी से बंधा था शव का हाथ

Jharkhand अपराध झारखण्ड


मुखर संवाद के लिये पतरातू से लौटकर विकास कुमार की रिपोर्ट-
पतरातू: झारखंड पुलिस अभी तक ओरमांझी हत्याकांड की गुत्थी नहीं सुलझा पायी है, इधर मंगलवार की सुबह रामगढ़ जिला स्थित पतरातू डैम से आज सुबह एक युवती की डेड बॉडी मिली है. युवती के हाथ-पांव बंधे हुए हैं. मंगलवार की सुबह नाव चलानेवालों ने युवती की लाश डैम के ऊपर तैरती देखी. युवती की उम्र 29-30 साल के आसपास है. जिस स्थान पर युवती की लाश मिली है, उससे कुछ ही दूरी पर एक बैग भी बरामद किया गया है. इस बैग में खाने-पीने का सामान और कुछ अन्य सामान हैं. इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती यहां घूमने आयी होगी. यह भी हो सकता है कि उसकी हत्या अन्यत्र करने के बाद लाश को डैम में फेंक दिया गया है। सुबह डैम में छात्रा की लाश देखे जाने के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज कर मामले की जांच में जुट गई है। छात्रा के हाथ और पैर रस्सी से बंधे मिले हैं। वहीं, गले में एक कपड़ा बंधा था।

छात्रा रविवार से ही अपने हॉस्टल से लापता थी। मृतका पूजा कुमारी गोड्‌डा निवासी शेख बिहारी मेडिकल कॉलेज, हजारीबाग में प्रथम वर्ष की छात्रा थी। वो हॉस्टल में सेकंड फ्लोर पर रहती थी। जब परिजनों ने उससे फोन पर बात करने का प्रयास किया तो मोबाइल बंद मिला। इसके बाद हॉस्टल प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई। हॉस्टल प्रबंधन ने छात्रा की गुमशुदगी की सूचना हजारीबाग पुलिस को सोमवार को दी। पूजा के पास से एक बैग मिला है। इसमें सर्जिकल कैंची, कुछ दवाएं व ग्लब्स बरामद किए गए। वहीं, पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। पुलिस ने शंका यह भी व्यक्त की है कि शव को कहीं से लाकर यहां फेंका गया है। उधर, पतरातू डैम में हाथ-पैर बंधा युवती का शव मिलने के बाद हजारीबाग रेंज के डीआईजी अमोल वेणुकान्त होमकर, रामगढ़ एसपी प्रभात कुमार पतरातू पहुंच कर मामले की जांच कर रहे हैं। वहीं पुलिस की ओर से हर बिन्दू पर जांच करने की बातें सामने आ रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *