
मुखर संवाद के लिये कीर्ति यादव की रिपोर्टः-
नयी दिल्ली: देश की राजनीति में वोट का बड़ा ही महत्व होता है ओर राजनीतिक दलों के साथ सरकारों की ओर से किये जानेवाले कार्यो में चुनावी राजलनीति का विशेष ख्याल रखा जाता है। इस वर्ष पश्चिम बंगाल में चुनाव होने हैं और इसे देखते हुए मोदी सरकार ने पष्चिम बंगाल पर विशेष कृपा बरसायी है। बंगाल में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं इसको लेकर इस बार यहां पर विशेष फोकस है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में वित्तीय वर्ष 2021-22 का आम बजट पेश करते हुए बंगाल का विशेष ध्यान रखा है। इसी के मद्देनजर वित्त मंत्री ने बंगाल में 675 किलोमीटर लंबा नए राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की घोषणा की हैं। इसके लिए 25,000 करोड रुपये के बजट में प्रावधान किए गए हैं। विधानसभा चुनाव से पहले वित्त मंत्री ने पश्चिम बंगाल के लिए अहम ऐलान किया है। पश्चिम बंगाल में नेशनल हाईवे पर 25,000 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। राज्य में 11,000किलोमीटर के हाईवे का काम पूरा हुआ, मार्च 2022 तक 8500 किलोमीटर के हाईवे बनाए जाएंगे। इसके साथ ही कोलकाता- सिलीगुड़ी मार्ग के रिपेयरिंग पर भी ध्यान दिया जाएगा। इधर, बंगाल के लिए जैसे ही वित्त मंत्री ने घोषणा की संसद में तालियों की गूंज सुनाई देने लगी। खासकर बंगाल से भाजपा सांसदों ने जमकर तालियां बजाकर उनकी सराहना की है।
देश में इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर के लिए सरकार की ओर से बजट में कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। चुनावी साल में बंगाल, तमिलनाडु और केरल में नए इकॉनोमिक कॉरिडोर बनाने का ऐलान किया गया है। बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बंगाल, तमिलनाडु, केरल और असम के लिए नेशनल हाइवे और इकॉनोमिक कॉरिडोर का ऐलान किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पश्चिम बंगाल में कोलकाता-सिलीगुड़ी के लिए भी नेशनल हाइवे प्रोजेक्ट का ऐलान किया गया है। इसके साथ ही वित्त मंत्री ने असम में अगले तीन साल में हाइवे और इकॉनोमिक कॉरिडोर का ऐलान किया है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बंगाल में चाय श्रमिकों के कल्याण के लिए आम बजट में 1,000 करोड़ रुपये का प्रावधान किया है, उत्तर बंगाल के चाय बागानों में काम करने वालों को सबसे ज्यादा लाभ मिलेगा। पश्चिम बंगाल को इयस आम बजट से कुछ खास चीजों की सौगात मिली है जिससे भाजपा के पश्चिम बंगाल के कार्यकर्ता विशेष उत्साहित होंगें।
