संजू प्रधान की पत्नी ने लगायी राज्यपाल से गुहार, कांग्रेस विधायक विक्सल कोंगाड़ी के इशारे पर हुई संजू प्रधान की मॉब लिंचिंग में हत्या

Jharkhand झारखण्ड राजनीति साहित्य-संस्कृति


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची : अपने पति के हत्यारों को सजा दिलाने और कोलेबिरा के कांग्रेस विधायक विक्सल कोंगाड़ी को माफब लिंचिंग का मुख्य आरोपी बताते हुए संजू प्रधान की पत्नी ने राज्यपाल रमेश वैस से गुहार लगाते हुए मामले की सीबीआई जांच की मांग की है। सिमडेगा में 4 जनवरी 2022 को भीड़ द्वारा संजू प्रधान की हत्या का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां विपक्षी दल इस मामले पर राजभवन, एससी आयोग, महिला आयोग और राष्ट्रपति तक गुहार लगाने से नहीं चूक रहे, वही मृतिक की पत्नी ने भी घटना की विस्तृत जांच की मांग की है। 4 जनवरी 2022 को दोपहर के 1ः30 बजे सिमडेगा जिला में एक दलित व्यक्ति संजू प्रधान के पीट पीट कर हत्या कर दी जाती है। सुनियोजित तरीके से संजू प्रधान के घर पहुंची भीड़ ने पहले तो संजू प्रधान को घर से बाहर निकाला और फिर उनकी लाठी-डंडे पत्थर से पिटाई की। जब संजू प्रधान पिटाई से अधमरा हो गया तो फिर उसे पास में बने चिता पर लेटा कर जिंदा ही आग के हवाले कर दिया गया। पूरी घटना को अपनी आंखों के सामने उनकी पत्नी ने देखा और अपने पति को बचाने के लिए वह बार-बार पुलिस से मिन्नतें करती रही। बावजूद इसके पुलिस मूकदर्शक बनकर पूरे घटनाक्रम को वीडियो में कैद करती रही। पुलिस पर से भरोसा उठ जाने के बाद मृतक संजू प्रधान की पत्नी ने राजभवन का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने राजभवन में राज्यपाल से मुलाकात कर इस पूरे घटना की जांच सीबीआई से करवाने की मांग की है।

आज के मुलाकात के दौरान राज भवन में उपस्थित चंदनकियारी विधायक सह भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष अमर कुमार बाउरी ने बताया कि एक पत्नी के सामने उसके पति की हत्या कर दी जाती है और फिर उसके गर्भ में पल रहे 2 महीने के बच्चे को भी नष्ट कर दिया जाता है और यह सब उस वक्त होता है जब पुलिस घटनास्थल पर मौजूद रहती है। लेकिन उनके तरफ से मृतक को बचाने की कोई कार्रवाई नहीं की जाती। उन्होंने इस पूरे मामले में पुलिस की भूमिका, वहां के विधायक की भूमिका पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि राजभवन इस पूरे घटनाक्रम में को गंभीरता से लेते हुए मामले पर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि राज्यपाल इस मामले पर हस्तक्षेप कर पूरे मामले की जांच सीबीआई से करवाने की हमारी मांग को जरूर पूरा करेंगे। पहले पति खोया और फिर बच्चा। मात्र एक वर्ष की शादी में दो घटनाओं को अपनी आंखों से देखने वाली पीड़िता फिलहाल सदमे में है। पुलिस पर से अपना भरोसा खो चुकी पीड़िता ने आज राजभवन का दरवाजा खटखटाया है। अब इंतजार है राजभवन के उस पत्र का जब राज्यपाल राज्य सरकार से सीबीआई जांच की अनुशंसा करने की बात कहेंगे। राज्य की राजनीति में संजू प्रधान की मॉब लिंचिंग में हुई हत्या कई इशारे कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *