सरायकेला खरसावां जिले के पुलिस अधीक्षक आनंद प्रकाश को लगातार गुप्त रूप से कांड्रा थाना अंतर्गत घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र हुदू पंचायत के पालूबेड़ा,जंगलीखास,टुमसा एवं उपरबेड़ा के कई सुदूर इलाकों में अवैध रूप से अफीम की खेती की सूचना प्राप्त हो रही थी।जिसे लेकर कांड्रा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजन कुमार ने एक गोपनीय विशेष टीम के साथ सूचना के आधार पर उक्त क्षेत्र में छापेमारी की है जहां उन्होंने करीब 5 एकड़ भूमि पर हुई अफीम की खेती की सूचना सही पाई है।
मौके पर सरायकेला की सेट4 की टीम के साथ 5 एकड़ में उपजाई गई अफीम की खेती को नष्ट कर दिया गया है।खेती करने वाले का नाम वीर सिंह सरदार उर्फ नीनो सरदार बताया जा रहा है।जो मौके से फरार हो गया है।वहीं हूदू पंचायत के तमाम ग्रामीणों को कांड्रा थाना प्रभारी ने अवैध रूप से अफीम की खेती ना करने की हिदायत भी दी है।मीडिया को जानकारी देते हुए राजन कुमार ने बताया कि इस क्षेत्र में लगातार गश्ती बढ़ा दी गई है एवं गश्ती के दौरान अगर फिर से ऐसी सूचना की पुष्टि होती है तो कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।छापेमारी टीम में दंडाधिकारी के रूप में सरायकेला प्रखंड विकास पदाधिकारी मृत्युंजय कुमार, एवं पुलिस की विशेष टीम के सदस्य उदय कुमार सिंह और राजीव कुमार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
