

मुखर संवाद के लिये ब्यूरो रिपोर्टः-
रामगढ़: होली के एक दिन पहले रामगढ़ से मानवता को शर्मसार करनेवाली घटना सामने आयी है। रामगढ़ में नाबालिग आदिवासी से दूसरे धर्म के एक युवक ने नाम बदलकर प्रेम संबंध बनाया। फिर उसका वीडियो बना ब्लैकमेल कर दुष्कर्म करता रहा। इतना ही नहीं नाबालिग को एक जगह बुलाया और अपने छह दोस्तों के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। रामगढ़ में हुई इस घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो वह एक्शन में दिखी। पुलिस ने छापेमारी कर आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रजरप्पा की एक 17 वर्षीया नाबालिग को दूसरे समुदाय के युवक ने फेसबुक के माध्यम से अपने प्रेम जाल में फंसा लिया।
फेसबुक में उसने अपनी आइडी हिंदू युवक के नाम से बना रखी थी, जबकि वह मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखता है। नाबालिग को झांसे में लेकर तीन माह पूर्व से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। इस बीच उसने उसका वीडियो भी बना लिया। फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसे ब्लैकमेल करने लगा।वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर इस दौरान उसके साथ कई अन्य लड़कों ने भी दुष्कर्म किया। 15 मार्च को भी उसे तोपा आने को कहा गया। नाबालिग तोपा चली गई। इसके बाद रात भर सात युवकों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया। दूसरे दिन सुबह चार बजे चितरपुर के काली चौक में लाकर उसे छोड़ दिया। इधर रात भर घर से गायब रहने के कारण स्वजनों ने उसे ढूंढने का प्रयास किया। जब 16 मार्च की सुबह नाबालिग घर पहुंची। स्वजनों ने उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारी बात बताई। उसके स्वजनों ने इसकी जानकारी रजरप्पा थाना पुलिस को दी।
एसडीपीओ किशोर कुमार रजक ने बताया कि मामले की जानकारी मिलने के बाद चार थानों की पुलिस टीम ने ताबड़तोड़ छापेमारी कर तोपा से छह आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। पीड़िता के बयान पर रजरप्पा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। कांड में शामिल एक अन्य आरोपित को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की छापेमारी जारी है।
