

मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव
रांची : झारखड के प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी अविनाश पाडे का झारखड दौरा चल रहा है,वही प्रदेश कांग्रेस कमिटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी को पत्र लिखकर गठबंधन सरकार में कांग्रेस के साथ साथ झामुमो व आरजेडी कार्यकर्ताओं की भी भागीदारी सुनिश्चित कराने का अनुरोध किया है ताकि यूपीए गठबंधन के कार्यकर्ता 2024 में राहुल गांधी को प्रधानमंत्री मंत्री बनाने में पूरी सिद्दत और ताकत से कार्य कर सकें।
उन्होंने कहा झारखंड की जनता हमेशा कांग्रेस के साथ रही है और आगे भी खड़ी रहेगी। आलोक दूबे ने कहा आज मेल के द्वारा उन्हें पत्र भेजा गया है और 5 अप्रैल को मैं स्वंय दिल्ली जाकर राहुल गांधी जी को स्वयं पत्र सौंपूंगा।
