

मुखर संवाद के लिए शिल्पी यादव की रिपोर्ट
रांची:शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास झारखंड प्रांत के प्रांत टोली की बैठक 28/08/2022 दिन रविवार को 11बजे पूर्वाह्न सेक्टर 3, धुर्वा, राँची में बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर अंजनी श्रीवास्तव की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक की विधिवत शुरुआत तीन बार ओम ध्वनि उच्चारण के साथ की गई।
न्यास की प्रदेश अध्यक्ष सह झारखंड राय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सविता सेंगर ने प्रांत में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास द्वारा अपेक्षित विभिन्न कार्यक्रमों की सफलता के लिए न्यास के सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को मिलजुलकर व टीम भावना से आपसी समन्वय बनाकर कार्य करने की अपील की। उन्होंने प्रांत के साथ साथ विभिन्न जिलों के बीच समन्वय बनाते हुए अधिक से अधिक प्रवास करने की अपील की जिससे न्यास कार्य को गति मिल सके।
बैठक में न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉ अतुल भाई कोठारी द्वारा अपेक्षित प्रांतों के छोटे समूह की बैठक की योजना एवं विषय वस्तु की चर्चा करते हुए प्रांत में अभी तक हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया। न्यास के प्रांत स्तरीय दायित्ववान प्रवासी कार्यकर्ताओं के प्रवास एवम सक्रियता के बारे में कार्ययोजना पर चर्चा की गई।
बैठक में शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के 10 विषय, 3 आयाम, 3 कार्य विभाग एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का क्रियान्वयन तथा आत्मनिर्भर भारत अभियान में शैक्षिक संस्थानों की भूमिका सहित 14 सितंबर से 30 सितंबर तक हिंदी पखवाड़ा मनाने, आगामी सितंबर माह में चरित्र निर्माण व्यक्तित्व का समग्र विकास कार्यशाला, 16 अक्टूबर को प्रांतीय कार्यशाला, प्रांत स्तरीय राष्ट्रीय शिक्षा नीति क्रियान्वयन कार्यशाला तथा 23, 24 एवं 25 नवंबर को ज्ञानोत्सव आदि विभिन्न कार्यक्रमों के निमित्त उसके रूपरेखा एवं कार्य योजना पर गहन मंथन किया गया।
बैठक में विषय प्रवेश प्रोफेसर विजय कुमार सिंह ने कराया तथा बैठक के विभिन्न बिंदुओं को चर्चा के लिए न्यास के प्रांत संयोजक श्री अमरकांत झा ने प्रस्तुत की।
बैठक के अंत में अपने अध्यक्षीय संबोधन में कोयलांचल विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रोफेसर अंजनी श्रीवास्तव ने बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी को अपने दायित्वों का निर्वाह करने एवं न्यास कार्य को और आगे ले जाने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर प्रांत अध्यक्ष सह झारखंड राय विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर सविता सेंगर, प्रांत संयोजक श्री अमरकांत झा, प्रांत सह संयोजक श्री महेंद्र कुमार सिंह, सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर डॉ विजय कुमार सिंह, झारखंड राय विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ पियूष रंजन, तकनीकी शिक्षा के प्रांत प्रमुख प्रो अमित गुप्ता, केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड के सहायक प्राध्यापक डॉ अमृत कुमार, प्रो सुनील कुमार, प्रांत के प्रचार प्रसार प्रमुख डॉ भारद्वाज शुक्ल उपस्थित थे।
