श्री सिद्धिविनायक मंदिर, टोम्स रिवर, न्यू जर्सी, यूएसए में गणेश चतुर्थी का महोत्सव ११ दिनों तक बहुत उत्साह से मनाया गया

Jharkhand झारखण्ड देश साहित्य-संस्कृति

मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची / न्यू जर्सी:- श्री सिद्धिविनायक मंदिर, टोम्स रिवर, न्यू जर्सी, यूएसए का उदघाटन २०१५ मे श्री महेन्द्र सिंह धोनी ने श्री सुदेश महतो की उपस्थिति मे की थी। हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी मंदिर मे गणेश चतुर्थी का महोत्सव ११ दिनों तक बहुत उत्साह से मनाया गया। 31 अगस्त के सुबह से श्री गणेश भगवान की पूजा आरंभ हुई।प्रति दिन करीब 150 श्रद्धालु पूजा अर्चना हवन में सम्मिलित हुए।मंदिर के कर्म सेवकों ने मिल कर मंदिर मे ही महाप्रसाद का आयोजन किया। 9 सितंबर के दिन इस महोत्सव का गणेश विसर्जन के साथ समापन किया गया। करीब ४५० श्रद्धालुओं ने मंदिर से नदी तक पदयात्रा कर श्री गणेश जी का विसर्जन किया. इस अवसर पर जल्लोश ढोल ताशा का भी प्रदर्शन जुलूस के साथ हुआ. माना जाता है कि विसर्जन के अवसर पर हमारी जिंदगी की सारी कठिनाइयां और बाधाएं दूर हो जाती है। गणेश चतुर्थी एव विसर्जन हमारे जन्म एव मृत्यु के चक्र को दर्शाता है। सभी श्रद्धालू अगले साल फिर श्री गणेश भगवान के आने की आशा और इंतजार करते हैं। पूजा हवन पंडित डॉक्टर गणेश प्रसाद ओझा द्वारा सम्पन्न किया गया। यह जानकारी मंदिर के चेयरमैन राँची के डॉक्टर अविनाश गुप्ता ने दी। उन्होंने सभी श्रद्धालु, सेवकों, स्पान्सर्ज़ का धन्यवाद ज्ञापन किया।

इस अवसर पर सरला बिरला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक ने कहा कि भारतीयों के द्वारा अमेरिका में भारतीय परंपराओं व आध्यात्मिक रीति-रिवाजों को बनाए रखने का कार्य बजाना द्वारा किया जाना सराहनीय है। भारत की आध्यात्मिक परंपराएं विश्व में विश्व बंधुत्व, मानवता के साथ-साथ शांति व सद्भाव का संदेश देता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *