मुखर संवाद के लिये सुमित कुमार की रिपोर्टः-
सिल्लीः- मुरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के जोबला के एक खटाल में आंगनबाड़ी केंद्रों पर निशुल्क बाँटे जने वाले पोषाहर के पैकेट भारी मात्रा में बरामद किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को पोषाहर के खटाल में बेचे जाने की गुप्त सूचना मिली थी. इसके बाद खटाल पर छपेमारी की गयी।
सीडीपीओ आभा चौधरी ने भी खटाल का निरीक्षण किया.। सीडीपीओ ने कहा है कि इसमें सिल्ली आंगनबाड़ी केंद्रों का पैकेट नहीं है. छापेमारी में पोषाहार की 188 सील बोरियों के अलावे 19 खुले बोरियों से करीब 350 पोषाहार के पैकेट बरामद हुए है। पुलिस पोषाहर की बोरियां जप्त कर चुकी थी. आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पोषाहर की बोरियों पर लिखे बैच नम्बर की जांच में जुटी है।
