
कांग्रेस को तेलंगाना में झटका, 12 विधायकों ने कांगे्रस छोड़ टीआरएस में शामिल हैदराबाद: कां्रगेस को जहां लोेकसभा चुनाव में झटका लगा है उसके बाद लोकसभा चुनाव के बाद भी कां्रगेस को राहत नहीं हैै। तेलंगाना में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। विधानसभा स्पीकर पी श्रीनिवास रेड्डी ने कल पार्टी के 12 विधायकों के दल को सत्ताधारी तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में विलय की अनुमति दे दी है। इन विधायकों ने स्पीकर से मुलाकात कर टीआरएस में विलय की मांग की थी। उधर, कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र की हत्या बताया। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि जिस तरह से राज्य में लोगों के जनादेश और नियमों को कुचला जा रहा है, यह दिन-दहाड़े लोकतंत्र की हत्या है। देश इसे कभी नहीं भूलेगा।3.दिसंबर में हुए चुनाव में 119 विधानसभा सीटों वाले राज्य में कांग्रेस ने 19 सीटें जीती थीं। तेलंगाना कांग्रेस अध्यक्ष उत्तम रेड्डी ने नालगोंडा से लोकसभा चुनाव जीतने के बाद विधानसभा से इस्तीफा दे दिया। स्पीकर द्वारा विधायकों की मांग मानने के बाद राज्य में विपक्षी पार्टी कांग्रेस के पास सिर्फ 6 विधायक बचे हैं। वहीं, एआईएमआईएम के पास 7 और भाजपा के पास एक सीट है। गुरुवार सुबह तंदूर से कांग्रेस विधायक रोहित रेड्डी ने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव के बेटे केटी रामा राव से मिलकर सरकार के साथ काम करने की इच्छा जताई थी। इससे पहले मार्च में ही 11 विधायकों ने टीआरएस में शामिल होने का ऐलान किया था।
