
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्ट-
रांची : राज्य के श्रमनियोजन मंत्री सत्यानन्द भोगता राँची के डोरंडा स्थित श्रम संस्थान भवन में प्रयोगशाला एवं प्रदर्शनी केंद्र का फीता काटकर विधिवत उदघाटन किया। मंत्री सत्यानंद भोक्ता के आगमन पर विभागीय प्रधान सचिव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इसके उपरांत माननीय मंत्री श्री भोगता ने राज्य प्रवासी नियंत्रण कक्ष का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए। इस उदघाटन समारोह के मौके पर श्रम नियोजन मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि श्रम विभाग के द्वारा स्थापित यह लैब श्रमिकों के लिए वरदान साबित होगा।
कारखानों में कार्य करने वाले मजदूरों को कई तरह तरह के बीमारी होते रहती है जिससे बचाव एवं खतरों का आकलन करने में यह लैब बेहद मददगार साबित होगा। साथ ही प्रदर्शनी के माध्यम से कारखानों में होने वाले खतरों के बारे में बताया जाएगा एवं उससे निपटने के तरीकों को बताया जाएगा। इस लैब की स्थापना से विभिन्न कारखानों में कार्यरत अंतिम पायदान के मजदूरों को इसका लाभ प्राप्त होगा।’’इस दौरान प्रधान सचिव प्रवीण टोप्पो, राष्ट्रीय जनता दल युवा नेता बिनोद भोक्ता समेत कई गणमान्य मौजूद रहे।’
