
सरायकेला-खरसांवा:सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना के अंतर्गत कई दिनों से हो रही बाइक चोरी की घटना को अब लगाम लगता हुआ दिखाई दे रहा है सरायकेला के एसडीपीओ अविनाश कुमार ने चोरों के खिलाफ अपनी कमर कस ली है और योजनाबद्ध तरीके से कुछ दिनों के भीतर ही पांच शातिर अंतर राज्य बाइक चोर गिरोह के सदस्यों को रंगे हाथ चोरी की बाइक के साथ पकड़ा है। एसडीपीओ के अनुसार उन्हें विगत 5 जून को एक गोपनीय सूचना मिली कि एक लाल और काला रंग का हीरो हौंडा ड्रीम मोटरसाइकिल पर तीन लड़के सवार होकर गम्हरिया थाना क्षेत्र के दुग्धा से गाजिया पुल की ओर जा रहे हैं और वह मोटरसाइकिल चोरी की है बस फिर क्या था सरायकेला एसडीपीओ ने अपने जांबाज सिपाहियों को सूचना के आधार पर मौके पर भेज दिया। पुलिस की गाड़ी को देख कर तीनों लड़के मोटरसाइकिल को छोड़कर भागने लगे जिसे ग्रामीण एवं जांबाज पुलिस बल के सहयोग के द्वारा लपक कर पकड़ लिया गया ।थोड़ी सी कड़ाई करने पर दो अन्य और चोरी की गई मोटरसाइकिल की भी बरामदगी की गई इस संबंध में गम्हरिया थाना कांड संख्या 38 ध्19 दिनांक 5 जून 2019 धारा 414ध्34 भारतीय दंड विधान में मामला अंकित किया गया है इस पूरे छापामारी में जो टीम गठित हुई थी उनमें स.नि.अजय कुमार स.अ.नि अरविंद कुमार स.अ.नि वीरेंद्र सिंह स.अ.नि.नरेंद्र सिंह हवलदार दीपक एक्का एवं आरक्षी उगम सिंह शामिल थे। कांड के सभी अभियुक्तों को फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है एवं उनके स्वीकारोक्ति पर सभी मोटरसाइकिल को बरामद भी कर लिया गया है । इस पूरे मामले में देखने वाली बात यह है कि एक नाबालिग अभियुक्त भी इस पूरे कांड में बहुत ही ज्यादा सक्रियता से अपनी भूमिका निभाता था जिसे फिलहाल गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया गया है। जिन चोरों को गिरफ्तार किया गया है उनके नाम क्रमशः अमित सरदार, ज्योति लोहार,मुकेश दास मोनू, सन्यासी गोलू महानंद उर्फ कर्मकार उर्फ सूरज कर्मकार बताया गया है । गिरफ्तार यह गिरोह गाड़ी की रजिस्ट्रेशन नंबर को और चेचिस नंबर को क्षतिग्रस्त करके नकली रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ बहुत ही शातिर तरीके से गाड़ी को यहां से दूसरे जिला में भेजा करते थे। फिलहाल पुलिस अपनी इस कामयाबी पर अपनी पीठ थपथपा रही है.
