मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची :-सरला बिरला विश्वविद्यालय के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड साइंस के फिजिक्स डिपार्टमेंट द्वारा “रीसेंट ट्रेंड्स ऑफ़ फोटोनिक्स विद एप्लीकेशंस“ थीम पर एक दिवसीय राष्ट्रीय बेविनार का आयोजन किया गया। इस वेबीनार में यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, मेघालय के भौतिक विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ नीतू बोरगोहेन ने ऑप्टिकल मीडिया में अचेतन प्रकाश के बारे में अपने विचार साझा करते हुए प्रकाश का संचरण, प्रकाश की धीमी गति के अनुप्रयोग के परिपेक्ष, ऑप्टिकल स्विच, क्वांटम ऑप्टिकल मेमोरी तथा क्वांटम कंप्यूटिंग के बारे में विस्तार से प्रकाश डालते हुए भविष्य में अचेतन प्रकाश के लाभों के बारे में भी बताया।
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु के भौतिक विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ सेबाब्रत मुखर्जी ने विज्ञान और तकनीकी धारा में टोपोलॉजिकल फोटोनिक्स के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी साझा करते हुए इंसुलेटर सामग्री की सीमा में फेम्टो सेकंड लेजर के प्रसार के बारे में अपने विचार व्यक्त किए। इसके अलावा उन्होंने क्वांटम हॉल इफेक्ट और फोटोनिक के प्रायोगिक प्रदर्शन पर भी अपनी राय साझा की।
वेबीनार में अतिथियों का स्वागत एवं परिचय तथा संचालन भौतिकी विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ नित्या गर्ग ने किया तथा अंत में धन्यवाद ज्ञापन की औपचारिकता भौतिकी के सहायक प्राध्यापक डॉ रोहित मुखर्जी ने की।
इस कार्यक्रम में बीटेक, बीएससी, एमएससी के अलावा रिसर्च स्कॉलर्स एवं फैकेल्टी मेंबर्स जुड़कर व्याख्यान का लाभ लिए।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर गोपाल पाठक ने भौतिकी विभाग के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि भविष्य में अधिक से अधिक इस प्रकार के कार्यक्रम होते रहे। कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह ने वेबीनार के उद्देश्य एवं थीम की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से छात्रों, रिसर्च स्कॉलर एवम प्राध्यापकों को एक साथ बहुत कुछ सीखने को मिलता है। उक्त अवसर पर इंजीनियरिंग एंड अप्लाइड साइंस के डीन प्रोफेसर श्रीधर बी दंडिन्, डॉ पार्थ पॉल, डॉ वी एन लक्ष्मी दुर्गा, डॉ संजीव कुमार सिन्हा, डॉ पिंटू दास, अभिजीत चटर्जी आदि उपस्थित थे।
