मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांचीरू सीसीएल मुख्यालय में दो-दिवसीय वेंडर डेवलपमेंट कार्यक्रम, 2022 एवं औद्योगिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड और एमएसएमईकी ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन उद्योग विभाग की सचिव वन्दना डाडेल, ने सीसीएल परिसर में किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में वन्दना डाडेल, प्रधान सचिव, उद्योग विभाग, झारखण्ड सरकार ने ऐसे कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सीसीएल तथा एमएसएमई-डीएफओ, राँची की प्रशंसा की और दोनों को इसके लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि सीसीएल, सीएमपीडीआई, मेकॉन, गेल, सेल, पीवीयूएन, रेलवे, सीपेट इत्यादि का झारखण्ड के औद्योगिक विकास में बहुत बड़ा योगदान है इसके लिए उन्होंने इन उपक्रमों को धन्यवाद भी दिया। उन्होंने कहा कि उद्यमी इस प्रकार के कार्यक्रम से लाभ उठायें। उन्होंने आश्वासन दिया कि एमएसएमई से संबंधित विभिन्न विषयों पर झारखंड सरकार के उद्योग विभाग द्वारा औद्योगिक संगठनों के साथ हर महीने के प्रथम कार्यदिवस को मूल्यांकन परिचर्चा होनी चाहिए। उन्होंने सूक्ष्म एवं लद्यु उद्यमियों को उद्योग विभाग की ओर से हर संभव सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम के अन्त में उन्होंने औद्योगिक प्रदर्शनी का उद्घाटन फीता काटकर किया।
सीसीएल के सीएमडी पी. एम. प्रसाद ने अपने सम्बोधन में कहा कि सीसीएल द्वारा पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है और ज्यादा से ज्यादा प्रोक्योरमेंट सूक्ष्म एवं लघु उद्यमों से किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से क्रेता एवं विक्रेता दोनो को फायदा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले एमएसएमई के वेंडर विकास एवं प्रगति का मूल्यांकन समय-समय पर किया जाना चाहिए। उन्होंने सूक्ष्म एवं लघु उद्यमियों को सीसीएल की तरफ से हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया तथा कार्यक्रम की सफलता की कामना की।
एमएसएमई–विकास कार्यालय के संयुक्त निदेशक और कार्यालय प्रमुख इन्द्रजीत यादव ने इस कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला तथा पब्लिक प्रोक्योरमेंट पॉलिसी के संबंध में संक्षिप्त जानकारी दी एवं कहा कि इस कार्यक्रम को तभी सफल माना जाएगा जब इसके द्वारा सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों को व्यापार के नए अवसर मिलें।
उद्घाटन सत्र के दौरान भारत सरकार की जेड सर्टिफिकेशन स्कीम के तहत सिल्वर सर्टिफिकेट प्राप्त करने वाले तीन इकाईयों मेसर्स संधु ट्यूब प्रा0 लिमिटेड, जमशेदपुर, मेसर्स सैनफैब रोलफोर्म्स प्रा0 लिमिटेड, जमशेदपुर एवं मेसर्स आर. के. कास्टिंग, धनबाद को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
वेंडर विकास कार्यक्रम-2022 का सफल समन्वयन सहायक निदेशक, एमएसएमईसुरेन्द्र शर्मा की ओर से किया गया तथा उद्घाटन सत्र के अंत में उन्होंने सभी आगंतुकों एवं आयोजन में सहभागियों का धन्यवाद ज्ञापन दिया।
तकनीकी सत्र के दौरान दक्षिण-पूर्व रेलवे, मेकॉन, गेल, पीवीयूएन, सीएमपीडीआई, एचपीसीएल, आईओसीएल आदि के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने विभागों के क्रय प्रक्रिया के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। इस समारोह में जेम-गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस के दिल्ली से आए हुए वरीय अधिकारी ने रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। उक्त कार्यक्रम में 60 सार्वजनिक क्षेत्र एवं सरकारी उपक्रम तथा लघु उद्योग इकाईयाँ अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रही हैं एवं 100 से ज्यादा एमएसएमई इकाईयों ने तकनीकी सत्र में भाग लिया।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण निदेशक (तकनिकी/यो. एवं परि.) ने दिया। कार्यक्रम का संचालन श्री राजेश जायसवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री सुरेंद्र शर्मा, एमएसएमई विभाग ने दिया।
