सभी को मिलजुलकर एवं एक दूसरे का परस्पर सम्मान करते हुए भारतीय गणराज्य के सपनों को साकार करने में अपनी भूमिका निभानी होगी- गोपाल पाठक

Jharkhand झारखण्ड राजनीति शिक्षा जगत साहित्य-संस्कृति

मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्ट
रांची : स्वतंत्र भारत के 74वें गणतंत्र के अवसर पर सरला बिरला विश्वविद्यालय प्रांगण में कुलपति प्रोफ़ेसर गोपाल पाठक ने विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, कुलसचिव डॉ विजय कुमार सिंह, डीन प्रो एस बी दंडिन, डीन डॉ संदीप कुमार, डॉ सुबानी बाड़ा, मैनेजर पी एंड ए अजय कुमार, पीएओ प्रवीण कुमार आदि की उपस्थिति में विधिवत ध्वजारोहण किया।विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों एवम छात्रों को संबोधित करते हुए उन्होंने सर्वप्रथम 74वें गणतंत्र दिवस एवम सरस्वती पूजा की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि भारत विश्व का प्राचीनतम सर्वश्रेष्ठ गणतंत्रसंपन्न राष्ट्र रहा है। हम सभी को मिलजुलकर एवं एक दूसरे का परस्पर सम्मान करते हुए भारतीय गणराज्य के सपनों को साकार करने में अपनी भूमिका निभानी होगी। उन्होने छात्रों से कहा कि ज्ञान को सीखने के साथ-साथ उसे अपने व्यवहारिक जीवन में श्रेष्ठ अनुशासन एवं उच्च मानवीय आदर्शों के साथ आत्मसात करना चाहिए।

विश्वविद्यालय के मुख्य कार्यकारी पदाधिकारी डॉ प्रदीप कुमार वर्मा ने भारतीय ग्राम गणराज्य के तत्वों की विवेचना करते हुए कहा कि आज भारतीय ग्राम गणराज्य की संकल्पना ही भारतीयों को विश्व का नेतृत्व करने के लायक बनाया है। आज भारत विश्व के शीर्षस्थ देशों का नेतृत्व जी-20 की अध्यक्षता के तौर पर करते हुए अपने विश्व बंधुत्व के भाव के साथ अपने उत्तरदायित्वों का सफल निर्वहन कर रहा है। कुलसचिव प्रोफेसर विजय कुमार सिंह ने भारतीय गणराज्य की चर्चा करते हुए कहा कि भारत सनातन काल से गणतांत्रिक राष्ट्र है। उन्होंने कहा कि लिक्ष्वी गणराज्य विश्व का सर्वश्रेष्ठ प्राचीनतम सुव्यवस्थित गणराज्य था। आज पूरी दुनिया भारतीयों को विश्व के नेतृत्वकर्ताके रूप में सहर्ष स्वीकार करते हुए भारतीय नेतृत्व के साथ आगे बढ़ना चाह रही है। उन्होंने आज के कैम्पस कल्चर के चर्चा करते हुए विश्वविद्यालय में अनुशासित एवं व्यवस्थित कैंपस कल्चर को अपनाए जाने की अपील की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी पदाधिकारी प्राध्यापक छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *