मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची : राजधानी रांची के रातू रोड में रांची जिला ऑटो चालक यूनियन एक दिवसीय हड़ताल पर है और इस हड़ताल के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इससे रातू रोड से जुड़े सभी 5 रूटों पर ऑटो परिचालन बाधित रहेगा । इसके कारण यात्रियों से अधिक किराया वसूल किया जा रहा है । रातू रोड में जिला ऑटो चालक यूनियन ने यह घोषणा की थी कि सोमवार को एकदिवसीय और दो चक्का जाम करेगी ।इससे रातू रोड से जुड़े सभी 5 रूटों पर ऑटो परिचालन बाधित होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । रांची नगर निगम के नाम पर अवैध रूप से की जा रही है । वहीं इसके विरोध में रांची जिला ऑटो चालक यूनियन ने अपने सदस्यों को ऑटो का परिचालन बंद रखने को कहा है। दूसरी ओर झारखंड प्रदेश डीजल ऑटो चालक महासंघ ने हड़ताल का विरोध किया है ।
हड़ताल के समर्थन और विरोध में दोनों संगठन आमने-सामने हैं । महासंघ ने हड़ताल को आटो चालकों के हितों के खिलाफ बताया है । उसने सभी ऑटो चालकों से शहर के सभी रूटों पर ऑटो परिचालन करने की अपील की है। रांची जिला ऑटो चालक यूनियन के अर्जुन यादव ने कहा है कि ऑटो चालको से नगर निगम के नाम पर हो रही अवैध उगाही के विरोध में हड़ताल की जा रही है और अरगोड़ा चौक के समीप, कांके रोड, आईटीआई बस स्टैंड और दो अन्य स्थानों पर असामाजिक तत्व ऑटो चालको से जबरन वसूली कर रहे हैं। यूनियन ने अपनी अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा वापस ले ली है । ऑटो चालकों की हड़ताल के कारण 5 रूटों में ऑटो में मिलने में परेशानी हो सकती है ।ऐसी परिस्थिति में जरूरी काम से निकलने वाले को ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।रातू रोड से बिरसा चौक , रातू रोड से नगरी रोड, रातू रोड से मांडर, बरियातू से जाकिर हुसैन पार्क के रूटों पर यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । ऑटो ना होने के कारण प्रतिदिन काम करने वाले लोगों को भी काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही है।
