सीएम हेमंत सोरेन ने आजसू को झारखंड का दुश्मन बताते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की गोला हाई स्कुल के प्रांगण से

Jharkhand झारखण्ड देश बिहार राजनीति

मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रामगढ़/ गोला : रामगढ़ के गोला हाई स्कूल मैदान में महागठबंधन प्रत्याशी बजरंग महतो जी के चुनावी विशाल जनसभा का आयोजन किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि के रुप में शामिल हुए झारखण्ड सरकार के मुखिया हेमन्त सोरेन । मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा की आगामी रामगढ़ उपचुनाव में यहां की जनता झारखण्ड की आदिवासी-मूलवासी सरकार के हाथ मजबूत करने के लिए अपना वोट डालेगी। पूर्व विधायक ममता देवी और उनके मासूम बच्चे के लिए चुनाव लड़ेगी। 27 फरवरी को 1 न० पर बटन दबाकर कांग्रेस(महागठबंधन) के प्रत्याशी बजरंग महतो को भारी मतों से विजयी बनाये रामगढ़ की पूर्व विधायक ममता देवी जी के महीने भर के मासूम बच्चे की क्या गलती थी? विपक्ष ने उससे उसकी माँ का दूध भी छुड़ा दिया। इन्हें इस मासूम बच्चे की हाय जरूर लगेगी। विपक्ष को उन बुजुर्गों की भी हाय लगेगी जिन्हें वर्षों तक इन्होंने पेंशन के लिए ब्लॉक ऑफिस के चक्कर कटवाए। जबकि हमारी सरकार ने घण्टो में सभी जरूरतमंदों को उनके पंचायत में शिविर लगाकर पेंशन देने का काम किया, उन्हें अधिकार दिया। हमारी सरकार बेहतर कार्य कर रही है विपक्ष नहीं चाहता झारखण्ड का आदिवासी-मूलवासी आगे बढ़े। झारखण्ड के युवाओं के लिए हम नियोजन नीति लेकर आए। भाजपा-आजसू ने बाहरी राज्यों के लोगों के साथ मिलकर उसे रद्द करवा दिया। झारखण्ड के युवाओं को नौकरी मिलती है तो विपक्ष और बाहरी लोगों के पेट मे दर्द क्यूँ होता है? विपक्ष ने कभी भी आदिवासी-मूलवासी का नेतृत्व स्वीकार नहीं किया। आप देख लीजिए विपक्ष की सरकार में किसने 5 साल पूरा किया, छत्तीसगढ़ से आये व्यक्ति ने। और उसकी सहयोगी आजसू ने भाजपा का खूब साथ दिया। आज हम सरकार चला रहे हैं तो इन्हें दिक्कत है। यह दिल्ली जाकर बोलते हैं सरकार गिरा दो। यह आदिवासी-मूलवासी की मजबूत सरकार है, इनके षड्यंत्र के सामने डिगने वाली नहीं है। झारखण्ड जैसे सोने की चिड़िया को विपक्ष हमेशा लूटता रहा। नहीं तो क्या कारण है जो लोग गुजरात, महाराष्ट्र और देश चला रहे हैं उन्होंने 20 साल शासन कर झारखण्ड को गर्त में धकेल दिया। क्यूंकि झारखण्ड को आज तक छत्तीसगढ़ और बाहरी का लोग चला रहा था। और ऐसा करने में आजसू ने उनका हर बार खूब साथ दिया।

मुझे बताया गया विपक्ष द्वारा कुछ चूल्हा प्रमुख बनाया है। बताये विपक्ष वाले गैस का दाम कम हुआ क्या, सरसों तेल का दाम कम हुआ क्या? जो गैस सिलिंडर पहले सस्ता मिलता था आज हजार-बारह सौ रुपए से ऊपर चले गया है। यह लोग चूल्हा प्रमुख के नाम पर सिर्फ मूर्ख बना सकते हैं। विपक्ष ने थाली खाने के लिए नहीं, सिर्फ उस थाली को बजाने के लिए रख छोड़ी है। राज्य की लाखों किशोरियों को किशोरी समृद्धि योजना से जोड़कर उन्हें रु 40 हजार की सहायता दी जा रही है। आज पढ़ाई से लेकर नौकरी-रोजगार की तैयारी में युवाओं को मदद के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं शुरू की गयी है। गुरुजी क्रेडिट कार्ड के अंतर्गत अधिकतम रु 15 लाख तक बहुत सस्ती दर पर ऋण दिए जाने का कानून बनाया है। रामगढ़ में मॉडल स्कूल पर काम चल रहा है। गोला प्रखंड में भी हमने डिग्री कॉलेज निर्माण की स्वीकृति दी है।
योजनाबद्ध तरीके से हम राज्य को आगे ले जा रहे हैं। विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए गांव-गांव शिविर लगाया जा रहा है। रोजगार सृजन, पशुधन, आदि योजनाओं से लोगों को जोड़ा गया है। आज राज्य के 35 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को 100 यूनिट मुफ्त बिजली मिल रही है।
मैं कुछ दिनों पहले बूढा पहाड़ गया था। वहां पहले कभी कोई पदाधिकारी, कर्मचारी नहीं गया था। कार्यक्रम में आये लोगों से मिला तो पता चला वो गुरुजी शिबू सोरेन जी के बेटे से मिलने आये हैं। 40 साल पहले वहां आदरणीय बाबा गए थे। बूढा पहाड़ के लोगों से मिलकर मन भावविभोर हो गया था। बूढ़ा पहाड़ क्षेत्र में लोगों को तेजी से योजनाओं के साथ जोड़ने का मैंने निर्देश दिया है।

आने वाले 27 फरवरी को उपचुनाव में क्रम संख्या एक में हाथ छाप पर बटन दबाकर भारी से भारी मतों से बजरंग महतो जी को विजय दिलाएं और हमारी सरकार को मजबूत करने का काम करे ! इस सभा में कांग्रेस के विधायक अनूप सिंह, शिल्पी नेहा तिर्की, उमाशंकर अकेला ,प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष रंजन कुमार, प्रदेश महासचिव कमलेश यादव,पूर्व विधायक बंधू तिर्की सहित कई विधायक शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *