डाॅक्टरों की हड़ताल से परेशान हुए राज्य के मरीज और उनके परिजन

Jharkhand झारखण्ड

रांची. पश्चिम बंगाल के डाॅक्टरों के समर्थन में आज झारखंड में भी डाॅक्टर हड़ताल पर हैं। इमरजेंसी को छोड़ बाकी स्वास्थ्य सेवाएं मंगलवार सुबह 6 बजे तक 24 घंटे के लिए बंद रखी गई है। इस हड़ताल में झारखंड के करीब 12 हजार डाॅक्टर शामिल हैं। इधर, ओपीडी सेवा बंद होने से दूर दराज से आए मरीजों को खासा परेशानीयों का सामना करना पड़ रहा है। निजी अस्पतालों में भी डाॅक्टरों की हड़ताल के कारण लोग हलकान रहे। सरकारी अस्पतालों के साथ निजी अस्पतालों में भी ओपीडी बंद हैं। ओपीडी के साथ रेडियोलाॅजिकल व ब्लड जांच भी प्रभावित हुआ है। पहले से तय ऑपरेशन भी नहीं हुए। उधर, रिम्स के आईएमए से जुड़े डाॅक्टरों ने भी हड़ताल पर रहने की घोषणा की है। इधर, राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में भी डॉक्टर्स की हड़ताल है। प्रबंधन ने दावा किया कि सभी विभागों के साथ बैठक कर उन्हें निर्देश दे दिया गया है कि पहले की तरह ओपीडी व अन्य सेवाएं संचालित करें। हालांकि, इसका कोई फर्क नहीं पड़ा और रिम्स में ओपीडी बंद रखी गई। डाॅक्टर आज निदेशक को मांगपत्र भी सौंपीे। वहीं, महिला डाॅक्टरों ने भी आईएमए के आह्वान पर कार्य बहिष्कार करने की घोषणा की है। डाॅक्टरों ने झारखंड में मेडिकल प्रोटेक्सन एक्ट को भी लागू करने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *