गर्मी के कारण लगा बिहार और झारखंड के जिलों में प्रशासन ने लगाया धारा 144

Jharkhand झारखण्ड

गया: आपने कभी भी यह नहीं सुना होगा कि गर्मी के कारण प्रशासन ने धारा 144 लगा दी हो। लेकिन झारखंड और बिहार के कई जिलों में गर्मी का प्रकोप इस कदर बढ़ गया है कि जिला प्रशासन को लेागों को गर्मी के प्रकोप से बचाने के लिये धारा 144 लगानी पड़ रही है।
बिहार में आपदा प्रबंधन विभाग ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि अब तक भीषण गर्मी व लू के कारण 184 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह आँकड़ा अब 200 के पार हो चुका है। हालत यह है कि सिर्फ पिछले 2 दिनों में 113 लोग काल के ग्रास बन गए हैं। स्थिति को और बदतर होने से बचाने के लिए गया में धारा 144 लागू कर दी गई है। जिलाधीकारी अभिषेक सिंह ने नया निर्देश जारी करते हुए सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लोगों को घर में ही रहने को कहा है। इसके अलावा 11 बजे से 4 बजे तक दिन में सभी निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। जब तक मौसम सामान्य नहीं हो जाता, धारा 144 लागू रहेगी। यहाँ तक कि सरकारी मनरेगा योजनाएँ व उनके तहत होने वाले कामकाज भी सुबह 10.30 के बाद ठप्प रहेंगे। खुले स्थानों पर किसी भी प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करने पर भी प्रशासन ने निषेध लगा दिया है। यह सब इसीलिए किया गया है क्योंकि जिले के अस्पतालों में कोहराम मचा हुआ है और गर्मी से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। सूबे में जारी गर्मी के कहर से बचने के लिए गया में धारा 144 लागू कर दी गई है. मौसम के लगातार बिगड़ते हालात और लोगों की मौत को देखते हुए डीएम अभिषेक सिंह ने सामान्य मौसम होने तक धारा-144 लागू की है।

बिहार में लू लगने से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हुई है जबकि सरकार ने अब तक 78 लोगों की मौत की पुष्टि की है। औरंगाबाद में 34 लोगों के मौत की पुष्टि हुई है वहीं गया में मौत का आंकड़ा अब तक 31 है. गर्मी के प्रकोप को लेकर लेकर डीएम ने धारा 144 के तहत आदेश निकाला है।
इस आदेश के तहत सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक सरकारी और गैर सरकारी निर्माण पर रोक लगाई गई है। इसके साथ ही 11 बजे से शाम चार के बीच खुले जगहों पर समारोह आयोजित कराने पर भी रोक लगाई गई है. डीएम ने गर्मी और लू की वजह से लगातार हो रही मौतों के कारण ये आदेश निकाला है.

बता दें कि गया की गिनती बिहार के सबसे गर्म जिले के तौर पर होती है. पूरे सूबे में जहां भीषण गर्मी और लू से अब तक 100 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. गर्मी के कहर से बिहार का नवादा, नालंदा, गया और औरंगाबाद जिला सबसे ज्यादा प्रभाावित है। झारखंड में भी पलामू में धरा 144 नलगाकर लोगों को गर्मी से बचाने के निर्देश जिलाधीकारी ने दिये हैं। पलामू झारखंड का सबसे गर्म जिला है और यहां लू के कारण लगभग 15 लोगों की मौत अबतक हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *