
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्ट-
रांची: गांडेय से पहली बार उपचुनाव में झामुमो के टिकट पर जीतकर आयी कल्पना सोरेन 10 जून को सुबह 11 बजे झारखंड विधानसभा में शपथग्रहण करेगी। झारखंड विधानसभा के अध्यक्ष रवीन्द्रनाथ महतो अपने अध्यक्षयीय कक्ष में कल्पना सोरेन को पद एवं गोपनीयता की श्यापथ दिलायेंगे। गिरिडीह की गांडेय विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में इंडिया गठबंधन से झामुमो की प्रत्याशी कल्पना मुर्मू सोरेन ने शानदार जीत हासिल कर राजनीति में धमाकेदार एंट्री की है।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने एनडीए गठबंधन से भाजपा के प्रत्याशी दिलीप कुमार वर्मा को 27,149 मतों से पराजित किया है। कल्पना सोरेन को 1,09,827 मत मिले हैं, जबकि दिलीप वर्मा को 82,678 मत हासिल हुए हैं. इन दो को छोड़कर सभी 9 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है।
आजसू से टिकट नहीं मिलने के कारण अर्जुन बैठा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में थे. मात्र 6,960 वोट लाकर उन्होंने अपनी जमानत जब्त करवा ली। कल्पना सोरेन की जीत के साथ ही झामुमो ने आठवीं बार यहां अपना झंडा गाड़ा है। इसके पूर्व भी सात बार यहां झामुमो के प्रत्याशी ही जीत दर्ज कर चुके हैं। यह झामुमो के लिए सेफ सीट माना जाती है.। इस सीट पर आदिवासी और मुस्लिम मतों की गोलबंदी कल्पना के पक्ष में हुई। गांडेय विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3,16,214 है, जिसमें से 2,17,526 वोटरों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस क्षेत्र में मुस्लिम मतदाताओं की संख्या लगभग 72,000 और आदिवासी मतदाताओं की संख्या लगभग 53,000 बतायी जाती है। इस सीट पर चुनाव के दौरान दोनों ही मतों का ध्रुवीकरण कल्पना सोरेन के पक्ष में हुआ।
