
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्ट-
रांची: झारखंड विधानसभा में बुधवार को भाजपा विधायकों ने देर रात तक हंगामा किया। भाजपा विधायक रोजगार को लेकर किए गए वादे को लेकर हेमंत सोरेन से जवाब मांग रहते रहे। भाजपा विधायक हेमंत सोरेन के खिलाफ रोजगार और वादाखिलाफी को लेकर जमकर नारेबाजी करते रहे। झारखंड विधानसभा की कार्यवाही खत्म होने के बाद अपनी मांगों का लेकर वेल में धरना पर बैठे भाजपा विधायकों को करीब 7:30 घंटे के बाद रात 9.50 बजे मार्शल ने बाहर निकाल दिया. इसके बाद सभी भाजपा विधायक परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं.
भाजपा विधायक 15 मुद्दों पर सरकार को घेर रहे थे. वे सीएम होमंत सोरेन से जवाब मांग रहे थे. जवाब नहीं मिलने पर सभी भाजपा विधायक वेल में ही धरने पर बैठ गए.सदन से मार्शल के निकालने के बाद सभी विधायक परिसर में ही धरने पर बैठ गए हैं. पार्टी की ओर से बाहर से उनके लिए खाना भेजवाया गया है. करीब 70 लोगों का खाना आया है. नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी सहित सभी विधायकों ने कहा कि हेमंत सोरेन 2019 में झूठ बोलकर सत्ता में आए हैं. झूठी सरकार के खिलाफ भाजपा विधायकों ने आज ऐतिहासिक रूप से विधानसभा के अंदर धरना-प्रदर्शन किया है. हम रात भर यहीं रहेंगे. उन्हें दर्जनों मार्शल के सहारे सदन से बाहर निकाला गया. इसके बाद भी उनके हौसले बुलंद हैं. उन्होंने राज्य सरकार को चेतावनी दी कि जब तक राज्य के युवाओं के साथ न्याय नहीं होगा वे पीछे हटने वाले नहीं हैं. सरकार या तो माफी मांगे या 5 लाख प्रतिवर्ष के हिसाब से 25 लाख युवाओं की नौकरी का क्या हुआ इसका जवाब दे. सरकार ने लोगों से जो वादे किए थे उसका जवाब देना ही होगा. विधायक भानु प्रताप शाही व बिरंची नारायण ने कहा कि जब तक सीएम जवाब नहीं देंगे वे परिसर से नहीं हटेंगे
सदन में रात गुजारने वाले विधायकों के लिए राज्य सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री डा. इरफान अंसारी ने बिरयानी की पेशकश की है। उन्होंने कहा कि खास लाहौरी बिरयानी पेश करेंगे। बांग्लादेश होते हुए बिरयानी की डिलीवरी हो जाएगी। मंत्री ने यह भी कहा कि भाजपा के साथी विधायकों के स्वास्थ्य का भी पूरा ख्याल रखा गया है। वे स्वयं डॉक्टर हैं और जरूरी निर्देश चिकित्सकों को दिया गया है। मेडिकल टीम भी तैयार है। आवश्यकता होगी तो विधायकों को तत्परता से हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा।
