
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
चंडीगढ़: राजनीति में अब खिलाड़ी काफी तेजी से जोर आजमाईश करने में जुटे हैं। पहले क्रिकेट के खिलाड़ी राजनीति में अधिक दिलचस्पी ले रहे थे लेकिनप अब कुश्ती के धुरंधर भी राजनीति में जोर आजमाईश करना चाह रहे हैं। हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से सधी हुई रणनीति अपनायी जा रही है। एक रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है। भारतीय कुश्ती के दो दिग्गज खिलाड़ी विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया पार्टी का दामन आज थाम सकते हैं। बजरंग पूनिया ने बताया कि दोनों दोपहर 1.30 बजे कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। कुछ दिन पूर्व ही इन्होंने राहुल गांधी से मुलाकात भी की थी. इसके बाद से ही कयासों का दौर शुरू हो गया था.।
ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश फोगाट को दादरी से कांग्रेस चुनावी मैदान में उतार सकती है जबकि बजरंग पूनिया बादली से टिकट मांग रहे हैं, लेकिन कांग्रेस की ओर से किसी भी तरह का बयान इस सीट को लेकर नहीं आया है। जाट बहुल सीट से कांग्रेस पूनिया को उतार सकती है। कुछ दिन पहले विनेश फोगाट ने पंजाब-हरियाणा के बीच शंभू और खनौरी बॉर्डर पहुंचकर किसानों के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को उनकी मांगों पर ध्यान देना चाहिए. फोगाट का राजनीति में प्रवेश हरियाणा की राजनीति में एक बड़ा बदलाव ला सकती है। यदि वह कांग्रेस का दामन थामतीं हैं तो खाप पंचायतों और किसानों के साथ मजबूत रिश्ते का लाभ पार्टी को दिलवा सकती हैं। हरियाणा में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। इससे पहले 1 अक्टूबर को मतदान की तारीख तय थी। चुनाव आयोग ने बिश्नोई समुदाय के सदियों पुराने त्योहार को ध्यान में रखा और मतदान की तारीख बदली। चुनाव आयोग ने कहा है कि अब हरियाणा विधानसभा चुनावों की मतगणना 4 अक्टूबर के बजाय 8 अक्टूबर को होगी।
