प्रत्याशियों की सूची जारी होने के साथ ही बीजेपी में हुआ हंगामा,पूर्व विधायक मेनका सरदार का बीजेपी से इस्तीफा

Jharkhand झारखण्ड बिहार राजनीति


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: बीजेपी की पहली लिस्ट आते ही पार्टी के अंदर विरोध का बिगुल बज गया है। बीजेपी की तीन बार से विधायक रही मेनका सरदार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। बीजेपी ने झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के लिए जैसे ही अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, एक बड़ा धमाका हुआ। लिस्ट जारी होने के कुछ ही देर बाद अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित पोटका विधानसभा सीट से 3 बार भाजपा के टिकट पर चुनाव जीतने वाली मेनका सरदार ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा की पत्नी मीरा मुंडा को पोटका विधानसभा से उम्मीदवार बनाए जाने की घोषणा के कुछ ही देर बाद भाजपा नेता मेनका सरदार ने भाजपा के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना इस्तीफा भेजा है। हालांकि, इसमें उन्होंने किसी प्रकार की नाराजगी जाहिर नहीं की है।

न ही यह कहा है कि वह भविष्य में क्या करने वाली हैं। बाबूलाल मरांडी को भेजे गए गए हाथ से लिखी 25 शब्दों की चिट्ठी में उन्होंने सिर्फ इतना लिखा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ ही तमाम पदों से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देती हूं। कृपया स्वीकार करने का कष्ट करेंगे.मेनका सरदार ने भले भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को लिखी चिट्ठी में किसी प्रकार की नाराजगी का जिक्र न किया हो, लेकिन उन्होंने अपने फेसबुक पर लिखा कि जल्द भविष्य की राजनीति के बारे में अपने फैसले का साझा करूंगी। जोहर नमस्कार, जय भूमिज, जय झारखंड. मेनका सरदार पोटका ने विधानसभा सीट पर वर्ष 2000, 2009 एवं 2014 चुनाव जीता था। मेनका सरदार जिस विरादरी से आती है उसकी आबादी पोटका विधानसभा में सबसे अधिक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *