लोकसभा चुनाव दूसरा चरण : औसत से अधिक वोट पड़े एनडीए के सात व महागठबंधन के दो विधायकों के क्षेत्र में

झारखण्ड


रांची : झारखंड में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में चार संसदीय क्षेत्रों में हुए
मतदान में एनडीए (भाजपा और आजसू) के कब्जे वाली सात सीटों पर मतदान औसत से अधिक हुआ. मतदान का प्रतिशत 2014 की तुलना में अधिक रहा. विपक्ष के कब्जे वाली अिधकतर विधानसभा की सीटों पर औसत से कम मतदान हुआ.  वहीं, वहीं महागठबंधन के कब्जे वाली दो सीटों पर औसत से अधिक मतदान हुआ. दूसरे चरण में छह मई को चार संसदीय क्षेत्रों के 21 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुआ. इसमें दो विधानसभा सीटों के विधायक बागी हो गये हैं. इसमें मांडू के जयप्रकाश भाई पटेल और आजसू के विकास मुंडा शामिल हैं. दोनों को पार्टी ने निष्कासित कर दिया है.  21 सीटों में आठ सीट विपक्ष के पास है.  इसमें सबसे अधिक मतदान खरसावां करीब 76.82 फीसदी हुआ.  रामगढ़ में सबसे अधिक मतदान : हजारीबाग संसदीय क्षेत्र के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में संसदीय क्षेत्र के औसत मतदान (64.83) से अधिक (70.79 फीसदी ) वोट पड़े. हजारीबाग विधानसभा क्षेत्र में भी संसदीय क्षेत्र के औसत से कम मतदान हुआ. मांडू के विधायक जयप्रकाश भाई पटेल बागी हो गये हैं. वह अभी एनडीए के प्रत्याशियों के साथ चुनाव प्रचार में देखे जा रहे हैं.  गांडेय में औसत से अधिक मतदान  : कोडरमा संसदीय क्षेत्र में कुल 66.68 फीसदी वोट पड़े हैं. इससे अधिक मतदान गांडेय और बगोदर विधानसभा क्षेत्र में हुआ है. गांडेय में 70.86 और बगोदर में 68. 36 फीसदी वोटिंग हुई है. यहां केवल राजधनवार सीट छोड़ सभी सीटों पर भाजपा का कब्जा है. खूंटी संसदीय क्षेत्र में खूंटी और खरसावां में ही संसदीय क्षेत्र के औसत से अधिक मतदान हुआ. इसमें एक सीट (खूंटी ) भाजपा के कब्जे में है, जबकि खरसावां सीट झामुमो के कब्जे में है. खूंटी का औसत मतदान 69.71 फीसदी है. वहीं खरसांवा में करीब 76 फीसदी मतदान हुआ है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *