सेल बोकारो स्टील की ओर से तीसरे सीजन के हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन आज से शुरू

Jharkhand झारखण्ड बिहार शिक्षा जगत साहित्य-संस्कृति


मुखर संवाद के लिये शशिकांत की रिपोर्टः-
बोकारो: सेल बोकारो स्टील के द्वारा तीसरे सीजन के हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन आज से शुरू किया गया है। बोकारो के सेक्टर 4 स्थित गांधी प्रतिमा के समक्ष इस हैप्पी स्ट्रीट का उद्घाटन बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया। बोकारो सेक्टर 4 के गांधी चौक से बोकारो मॉल तक इस हैप्पी स्ट्रीट का आयोजन प्रत्येक रविवार को किया जाएगा। इसमें विभिन्न स्कूल, विभिन्न सामाजिक संगठन, सीआईएफ सहित अन्य संस्थाओं के द्वारा कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।इस दौरान सुबह-सुबह उठकर बोकारो शहर में रहने वाले लोग अपने सेहत की चुस्ती और तंदुरुस्ती बनाए रखने के लिए वर्जित करते भी नजर आए जहां बच्चों ने आकर्षक नृत्य की भी प्रस्तुति की वही सिस महिला जवानों के द्वारा महिलाओं को सुरक्षा से संबंधित जानकारी भी दी गई। छोटे-छोटे बच्चे पेंटिंग स्केटिंग बॉक्सिंग करते भी नजर आए।

बोकारो स्टील सीआईएसफ यूनिट के दिग्विजय सिंह ने कहा कि हमारी महिला जवानों ने महिलाओं के साथ होने वाले चेन स्नेचिंग सहित और अपराधों से बचने के लिए उन्हें तकनीक की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं के लिए लाभदायक होगा। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। वही बोकारो स्टील के निदेशक प्रभारी वीरेंद्र कुमार तिवारी ने कहा कि हैप्पी स्ट्रीट का यह तीसरा संस्करण है ,लोग दिसंबर के महीने में इसका इंतजार कर रहे थे। यह कार्यक्रम बोकारो के लोगों को स्वस्थ रहने के लिए एक अच्छा कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *