रांची के ऑर्किड सुपर स्पेशएलिटी हॉस्पिटल में फिर से हुई दुर्लभ बीमारी की सफल सर्जरी

Jharkhand झारखण्ड देश राजनीति शिक्षा जगत साहित्य-संस्कृति

मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: राजधानी रांची के आर्किड सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पीटल में डॉक्टरों के अथक प्रयास से दुलर्भ बिमारी की सर्जरी करने में सफलता मिली है। महज 35 वर्ष की महिला जो पिछले कई महीनो से पेट में दर्द, उल्टी करने का मन करना, और पेशाब करने में दिक्कत, की समस्या से जूझ रही थी की हुई ने आर्किड में परामर्श किया। ऑर्किड के प्रमुख यूरोलॉजिस्ट और यूरो सर्जन डॉ. अरविन्द कुमार प्रभात ने परामर्श के दौरान यह पाया कि महिला को दोनों यूरेटर के निचले भाग में Bilateral Ureterocoel है.. यह एक दुर्लभ बीमारी है जो की 4000 महिलाओं में से एक में ही पाई जाती है द्य बिना समय गवाए डॉक्टर अरविंद कुमार प्रभात ने महिला का तुरंत ऑपरेशन करने का निर्णय लिया और महिला को लेजर एक्सिजन विधि से ऑपरेट किया द्य मात्र दो दिन के अंदर ही महिला को डिस्चार्ज भी कर दिया गया.. डॉ अरविंद कुमार ने इस विधि के खासियत को दर्शाते हुए बतलाया कि लेजर विधि से ऑपरेशन करने पर मरीज को बहुत कम अंतराल अस्पताल में बिताना पड़ता है और स्वस्थ होकर भी जल्दी ही अपनी दिनचर्या शुरू कर सकते हैं।
आर्किड अस्पताल का यूरोलॉजी डिपार्टमेंट में CAPF, CGHS, सभी TPA एवं आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध है और मूत्र एवं किडनी रोगों से संबंधित सभी प्रकार के सर्जरी के लिए एक बेहतर विकल्प है द…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *