राहुल गांधी ने मंत्रियों के कामकाज का हिसाब लिया, रहलु गांधी की ओर से चुनावी वादे पूरा करने के लिये दिये गये निर्देश

Jharkhand झारखण्ड देश फिल्मी दुनिया राजनीति


मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: राहुल गांधी की ओर से कांग्रेस के मंत्रियों को कड़ी हिदायत देते हुए कार्यकर्ताओं की उपेक्षा नहंी करने और चुनावी वादों को जल्द यसे जल्द पुरा करने के निर्देश दिये गये हैं। राहुल गांधी ने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं का उचित ध्यान रखने की भी नसीहत दी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, लोकसभा में प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी और राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल ने पार्टी के विधायकों के साथ बैठक की. केंद्रीय आला कमान ने पार्टी के सभी मंत्रियों के साथ अलग से बैठक की। पार्टी के आला नेता राहुल गांधी ने सरकार के कामकाज का रिपोर्ट कार्ड लिया और मंत्रियों को आगे लिए कार्यभार दिया। राहुल गांधी का कहना था कि विधानसभा चुनाव के समय पार्टी द्वारा दी गयी गारंटी पूरा करने में जुटना हैं चुनाव में हमने जो वादे किये हैं, उन्हें पूरा करना है। राहुल गांधी ने पार्टी के मंत्रियों से कहा कि कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दें। सभी को इसका ख्याल रखना है कि कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान मिले. राहुल गांधी ने कहा कि संगठन में नये लोगों को जोड़ने का प्रयास होना चाहिए। नये लोगों को मौका मिलना चाहिए. संगठन में ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़े।

राहुल गांधी ने कहा कि केंद्र सरकार से झारखंड के जो इश्यू हैं, वे खुद देखेंगे। झारखंड के मामले लोकसभा में उठायेंगे। राहुल गांधी ने गठबंधन में घटक दलों के समन्वय के साथ काम करने को कहा. बैठक में राहुल गांधी को बताया गया कि सरकार मंईयां सम्मान जैसी कल्याणकारी योजना लेकर आयी है। इसके साथ ही जातीय जनगणना के दिशा में भी काम हो रहा है। रोजगार के सवाल पर भी सरकार गंभीर है. गैस में सब्सिडी जैसे मामले भी आपस में समन्वय कर लागू किये जायेंगे। बैठक में लोहरदगा के विधायक रामेश्वर उरांव नहीं पहुंच पाये। राहुल गांधी ने झारखंड के मंत्रियों से उनके काम का रिपोर्ट कार्ड लिया। कांग्रेस की गारंटी पर उन्हें काम करने को कहा. मंत्रियों से कहा कि कार्यकर्ताओं का ख्याल रखें। गठबंधन में मिलकर काम करें। उन्होंने कहा कि झारखंड के मामले वे लोकसभा में उठाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *