असम के मुख्यमंत्री हिमांता विस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई से विदेशी पत्नी के आइएसआई से संबंधों पर पूछा सवाल

Jharkhand अपराध झारखण्ड देश राजनीति


मुखर संवाद के लिये तरूण शंकर की रिपोर्टः-
गुवाहाटी: असम के मुख्यमंत्री हिमांता विस्वा सरमा ने कांग्रेस के सांसद गौरव गोगोई के विदेशी पत्नी के विदेशी संस्थानों से संबंध को लेकर देश की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा किया है। हिमंत बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर अप्रत्यक्ष तौर पर निशाना साधते हुए उनकी ब्रिटिश पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के आईएसआई से कथित संबंध पर उनसे जवाब मांगा है। उन्होंने कहा कि गौरव गोगोई और उनकी पत्नी को आईएसआई के साथ अपने घनिष्ठ संबंधों और युवाओं का ब्रेनवाश करने एवं कट्टरपंथी बनाने के लिए पाकिस्तान उच्चायोग में ले जाने के संबंध में उठाए गए गंभीर सवालों का जवाब देने की जरूरत है। एलिजाबेथ कोलबर्न पाकिस्तान के योजना आयोग के वरिष्ठ सलाहकार अली तौकीर शेख के साथ काम कर चुकी हैं। इसने गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं क्योंकि गौरव गोगोई संसद में प्रतिपक्ष के उप-नेता हैं। उन्होंने 2013 में गुवाहाटी में एलिजाबेथ से शादी की थी और उसके तुरंत बाद सक्रिय राजनीति में शामिल हो गए। उन्होंने 2014 में असम के कलियाबोर निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार लोकसभा चुनाव जीता था।
गौरव गोगोई पर यह भी आरोप है कि जार्ज सोरोस इकोसिस्टम के नेतृत्व में विदेशी ताकतों ने वर्ष 2014 में असम कांग्रेस के एक बड़े फैसले को प्रभावित किया था।
पाकिस्तानी सरकार और जार्ज सोरोस की ओपन सोसाइटी से गोगोई और उनकी पत्नी के कथित संबंधों वाली रिपोर्टों के बारे में असम के मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत जल्द यह पता चल जाएगा कि जार्ज सोरोस के इकोसिस्टम के नेतृत्व में विदेशी ताकतों ने 2014 में असम कांग्रेस के एक बड़े फैसले को कैसे प्रभावित किया। समय के साथ सच्चाई जरूर सामने आएगी।सीएम हिमंत ने गौरव गोगोई पर परोक्ष तौर से तंज करते हुए कहा कि शादी के बाद पिछले 12 साल से उनकी पत्नी के पास विदेशी नागरिकता है। एक्स पर अपने एक पोस्ट में उन्होंने कहा, ष्सिंगापुर में एक आईएफएस अधिकारी के साथ बातचीत के दौरान मुझे पता चला कि भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी भारत सरकार की पूर्व अनुमति के बिना किसी विदेशी नागरिक से शादी नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा, जब अनुमति दी जाती है तब भी यह शर्त होती है कि पति या पत्नी को छह महीने के भीतर भारतीय नागरिकता हासिल करनी होगी। दिलचस्प बात यह है कि यह नियम हमारे सांसदों पर लागू नहीं होता है।

इसी बीच असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बुधवार को गौरव गोगोई और उनकी पत्नी एलिजाबेथ को पाकिस्तान के प्रतिष्ठान से जोड़ने वाली रिपोर्ट्स पर टिप्पणी दी। उन्होंने कहा कि इस मामले में गंभीर सवाल उठते हैं, जिन्हें बिना जवाब दिए नहीं छोड़ा जा सकता। मुख्यमंत्री सरमा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर गोगोई की पत्नी पर लगे कुछ आरोपों का जिक्र किया। कहा कि पाकिस्तान दूतावास में भारतीय युवाओं को कट्टरपंथी बनाने और ब्रेनवॉश करने के आरोप की गहन जांच होनी चाहिए।हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर लिखा, आईएसआई से संबंध, युवा व्यक्तियों को ब्रेनवॉश करने और कट्टरपंथी बनाने के लिए पाकिस्तान दूतावास में ले जाने और पिछले 12 वर्षों से भारतीय नागरिकता लेने से इनकार करने के आरोपों के बारे में गंभीर सवालों के जवाब दिए जाने की आवश्यकता है। इसके अतिरिक्त, धर्मांतरण कार्टेल में भागीदारी और राष्ट्रीय सुरक्षा को अस्थिर करने के लिए जॉर्ज सोरोस सहित बाहरी स्रोतों से धन प्राप्त करना गंभीर चिंता का विषय है जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता है। उन्होंने आगे लिखा, किसी बिंदु पर, जवाबदेही आवश्यक होगी। केवल जिम्मेदारी से बचना या दूसरों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करना आसान बचने का रास्ता नहीं होगा। राष्ट्र पारदर्शिता और सच्चाई का हकदार है।
https://x.com/himantabiswa/status/1889566744777212398

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *