
मुखर संवाद के लिये संजय सत्पथी की रिपोर्टः-
रांची / जादूगोड़ा: पूर्वी सिंहभूम जिले में स्थित भारत सरकार के संस्थान यूसिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ. संतोष कुमार सतपति पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। कंपनी की ही महिला अधिकारी ने उनके खिलाफ जादूगोड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता अधिकारी यूसिल के एक विभाग में बीते कई वर्षों से पदस्थापित हैं। 31 जुलाई को दर्ज शिकायत के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। जादूगोड़ा के थाना प्रभारी राजेश कुमार मंडल स्वयं केस के अनुसंधानकर्ता है। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दिया गया है। जांच के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।वहीं, यूसिल के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक डॉ संतोष सतपति ने फोन पर कहा कि वे फिलहाल दिल्ली में है, उनपर लगे आरोप बेबुनियाद है। इस सिलसिले में शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपना पक्ष मीडिया के समक्ष रखेंगे। इधर, इस मामले के बाद कम्पनी में हलचल मच गई है।
