मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: सरला बिरला विश्वविद्यालय के छात्रों ने सीसीएल के पेंटिंग प्रतियोगिता में परचम लहराया है।
सीसीएल दरभंगा हाउस, रांची द्वारा आयोजित पेंटिंग एवं समूह प्रतियोगिताओं, स्ट्रीट पेंटिंग, रंगोली, फेस पेंटिंग, पॉट डेकोरेशन तथा लाइफ पेंटिंग कृ में भाग लेते हुए सरला बिरला विश्वविद्यालय, रांची के फाइन आर्ट्स दृ विजुअल आर्ट्स विभाग के विद्यार्थियों, मिथुन बेदिया एवं मुस्कान कुमारी ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए फेस पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सरला बिरला विश्वविद्यालय के प्रतिकुलाधिपति बिजय कुमार दलान, महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक, कुलपति प्रो. सी. जगनाथन, राज्यसभा सांसद डॉ प्रदीप कुमार वर्मा, फाइन आर्ट्स विभाग की डीन विभाग डॉ. नीलिमा पाठक, डीन डॉ. राधा माधव झा, कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉ. स्वातिलेखा महतो, अंजना कुमारी सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर सुजीत सेनगुप्ता एवं मुस्कान सिंह तथा समस्त विश्वविद्यालय परिवार ने विवि के विद्यार्थियों की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी है।
