
मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची: राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर “रन फॉर स्वदेशी” कार्यक्रम का सरला बिरला विश्वविद्यालय में विवेकानंद जयंती के तहत आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान विवि के संस्थापक स्व. बी. के. बिरला की जयंती पर उनके कृतित्व एवं योगदान का स्मरण किया गया। अपने संबोधन में विवि के कुलपति प्रो. सी. जगनाथन ने स्वामी विवेकानंद के विचारों पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा कहे गए “स्वयं पर विश्वास” वक्तव्य को साझा करते हुए स्वामी जी के जीवन से जुड़े प्रेरक प्रसंगों की चर्चा की। महानिदेशक प्रो. गोपाल पाठक ने जीवन में गुरु के महत्व को रेखांकित करते हुए श्री रामकृष्ण परमहंस द्वारा स्वामी विवेकानंद को दिए गए मार्गदर्शन का उल्लेख किया। उन्होंने स्वामी विवेकानंद के ऐतिहासिक शिकागो भाषण को भी स्मरण किया।
कार्यक्रम में स्वर्गीय बसंत कुमार बिरला को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए वक्ताओं ने समय एवं अनुशासन के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम का समापन डॉ. बिस्वरूप सामंता के धन्यवाद ज्ञापन एवं राष्ट्रगान के साथ हुआ। औपचारिक सत्र के उपरांत विद्यार्थियों एवं कर्मचारियों की सक्रिय भागीदारी के साथ “रन फॉर स्वदेशी” का आयोजन किया गया।
