भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबला आज, 12 साल से नहीं हारा है भारत वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में श्रीलंका के खिलाफ

खेल देश


टीम इडिया

श्रीलंका टीम

लीड्स: वर्ल्ड कप टूर्नामेंट का 44वां मुकाबला लीड्स में भारत और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा। वहीं, 45वां मुकाबला मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच होगा। अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले, भारत दूसरे, श्रीलंका छठे और दक्षिण अफ्रीका की टीम आठवें स्थान पर है। भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी हैं। वहीं, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका पहले ही अंतिम-4 के रेस से बाहर हो चुके हैं।भारत और श्रीलंका की टीमें 9वीं बार वर्ल्ड कप के इतिहास में आमने-सामने होंगी। श्रीलंका 4 मैच जीतने में सफल रहा। भारत को 3 मुकाबलों में ही सफलता मिली। एक मैच में नतीजा नहीं निकला। टीम इंडिया को पिछली बार श्रीलंका के खिलाफ 2007 में हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2011 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत ने श्रीलंका को हराया था।
टीम इडिया इस मुकाबले को जीतकर दो अंक हासिल करना चाहेगी। इससे उसके 15 अंक हो जाएंगे। इस जीत के बाद अंक तालिका में पहले स्थान पर पहुंच जाएगा। इसके बाद भारत चाहेगा कि दिन के दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया हार जाए, जिससे वह पहले स्थान पर ही ग्रुप दौर को समाप्त करेगा। पहले स्थान पर रहने के बाद सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा। वहीं, दूसरे स्थान पर रहने के बाद इंग्लैंड के खिलाफ खेलना होगा।
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 158 वनडे खेले गए। इनमें भारतीय टीम 90 मैच जीतने में सफल रही। दूसरी ओर श्रीलंका को 56 मैच में जीत मिली। 1 मैच टाई रहा। 11 मुकाबलों में नतीजा नहीं निकला। इंग्लैंड के मैदानों पर दोनों टीमों के मुकाबलों की बात करें तो अब तक 7 वनडे में भारत 5 मैच जीता। श्रीलंका को 2 मुकाबलों में ही सफलता मिली।
टीम इंडिया के ओपनर रोहित शर्मा और कप्तान विराट कोहली टूर्नामेंट में फॉर्म में है। रोहित ने 7 पारियों में 544 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 90.67 और स्ट्राइक रेट 96.97 का रहा। वे इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा 4 शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। दूसरी ओर विराट कोहली ने 7 पारियों में 408 रन बनाए। उनका औसत 58.29 और स्ट्राइक रेट 96.23 का रहा। कोहली ने इस वर्ल्ड कप में 5 अर्धशतक लगाए।
दुनिया के नंबर एक गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 7 मैच में 14 विकेट लिए। उन्होंने एक बार मैच में चार विकेट अपने नाम किया। बुमराह ने 4.61 की इकोनॉमी रेट से रन दिए। दूसरी ओर मोहम्मद शमी ने 4 मैच में 14 विकेट लिए। उन्होंने तीनों मुकाबलों में 4 से ज्यादा विकेट लिए। दोनों तेज गेंदबाज श्रीलंका के खिलाफ भी बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। वर्ल्ड कप से पहले कुलदीप यादव स्पिन विभाग में भारतीय टीम की सबसे बड़ी मजबूती थे, लेकिन अब तक टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन ठीक नहीं रहा है। उनके साथी युजवेंद्र चहल ने 7 मैच में 11 विकेट निकाले। दूसरी ओर कुलदीप 6 मैच में सिर्फ 5 विकेट ही ले सके। उन्हें पिछले मुकाबले में टीम से बाहर कर दिया गया था। कुलदीप का इकोनॉमी रेट 4.89 रहा, लेकिन वे सफलता दिलाने में नाकाम रहे।
लसिथ मलिंगा रू श्रीलंका के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा विकेट ले चुके लसिथ मलिंगा फॉर्म में हैं। उन्होंने 6 मैच में 12 विकेट लिए। इस दौरान एक बार मैच में 4 विकेट भी लिया। उन्होंने 310 गेंदों पर 291 रन दिए। उनका इकोनॉमी रेट 5.63 रहा। मलिंगा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की थी। उन्होंने 10 ओवर में 55 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। मलिंगा के इस प्रदर्शन की बदौलत श्रीलंका को जीत मिली थी। वे उसी तरह का प्रदर्शन भारत के खिलाफ दोहराना चाहेंगे।
श्रीलंका के ओपनर कुसल परेरा ने 6 पारियों में 255 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत 42.50 और स्ट्राइक रेट 109.91 का रहा। वे अपनी टीम के लिए टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। परेरा ने 3 अर्धशतक लगाए। उनका हाईएस्ट स्कोर 78 है। थिसारा परेरा आउट ऑफ फॉर्म रू दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शामिल थिसारा परेरा का प्रदर्शन अब तक निराशाजनक रहा है। उन्होंने 5 पारियों 11.80 की औसत से 59 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 96.72 का रहा। परेरा से ज्यादा रन तो स्पिनर धनंजय डी सिल्वा के हैं। डी सिल्वा ने 6 पारियों में 79 रन बनाए। परेरा को अब तक एक ही विकेट मिला।
इंग्‍लैंड और वेल्‍स में चल रहे 12वें वर्ल्‍ड कप में शनिवार यानी आज भारत और श्रीलंका का मुकाबला होना है। पिछले मैच से वर्ल्‍ड कप डेब्‍यू करने वाले भारतीय टीम के खिलाड़ी दिनेश कार्तिक ने कहा है कि हम निश्चित ही अपना शानदार खेल दिखाने के लिए तैयार हैं। उन्‍होंने कहा कि हम पहले सेमीफाइनल में पहुंच चुके हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच हमारे लिए सेमीफाइनल मुकाबले की तैयारी के रूप में होगा। हालांकि, हम इस मैच को भी हर हाल में जीत लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *