
लालू के बाद अब लालू की बेटी मीसा भारती ईडी के निशाने पर पटनाः राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बाद अब लालू प्रसाद की बेटी पर ईडी का शिकंजा कसने लगा है। लालू परिवार की मुश्किलें लागातार बढ़ती हुई दिखायी दे रही हैं। लालू परिवार पर इस कदर संस्थाओ का शिकंजा बढ़ा है कि लालू यादव की पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबरी देवी सहित मीसा भारती और उनके दामाद के साथ पुत्र तेजस्वी को अब निशाना बनाया जा रहा है। मनी लॉन्ड्रिंग केस में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी मीसा भारती की मुश्किलें बढ़ती दिख रही है। प्रवर्तन निदेशालय ने मीसा भारती और उनके पति शैलेष के खिलाफ नई सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की है। 27 जुलाई को इस मामले में अगली सुनवाई होगी।बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने मीसा और शैलेष को कोर्ट में पेश होने के निर्देश दिए थे। दोनों बुधवार दोपहर दो बजे दिल्ली के राउज एवेन्यू अदालत में पेश हुए। दोनों से पूछताछ भी की गई है। मीसा भारती और उनके पति पर आरोप है कि उन्होंने 8 हजार करोड़ के काले धन को सफेद किया है। मीसा और शैलेष के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग केस में पहले ही दिल्ली स्थित एक फॉर्म हाउस को जब्त किया जा चुका है। कोर्ट ने इस मामले की जांच प्रवर्तन निदेशालय को सौंपी है। मीसा और उनके पति पर आरोप है कि उन्होंने कारोबारी सुरेंद्र जैन और वीरेंद्र जैन की कंपनी के साथ मिलकर काले धन को सफेद किया है। मीसा भारती पर ईडी के शिकंजा कसने से बिहार की राजनीति भी प्रभावित होगी। राजद के नेताओं के अनुसार लालू परिवार पर केन्द्र सरकार की एजंेसियां परेशान करने के इरादे से काम कर रही हैं। जबकि सत्ता पक्ष के नेताओं के विरूद्ध सबूत मिलने पर भी कार्रवाइ्र नहीं की जा रही है।
