भाजपा की ब्राहा्ण विधायक की बेटी ने दलित से शादी करने पर अपने पिता पर हत्या की आशंका का लगाया आरोप

अपराध उत्तरप्रदेश देश

 बरेली से संजय यादव की रिपोर्ट  

बरेली: न्यू इंडिया का सपना भले ही केनद्र की नरेन्द्र मोदी सरकार बनाने के लिये जोर शोर से लगी है लेकिन उसके ही विधायक अभी भी जाती समीकरण और सामाजिक वर्चस्व की लड़ाई लड़ने में आगे दिखायी दे रहे हैं। दलितो की सामाजिक समरसता को को लेकर दलितो के घर भोजन भले ही बीजेपी के विधायक कर रहे हो लेकिन दलितरो के घर अपनी बेटी का ब्याह उन्हें कतई मंजूर नहीं है। ऐसा ही कुछ बरेली के भाजपा के बा्रहा्ण जाति के विधायक ने कुछ कर दिखाया है। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के विधायक की बेटी ने एक दलित युवक से शादी करने के बाद अपने पिता पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए उनसे अपनी जान को खतरा बताया है। इसके साथ ही, पुलिस से सुरक्षा की गुहार की है। 23 वर्षीय साक्षी मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा बरेली जिले के बिठारी चैनपुर से विधायक हैं। साक्षी ने सोशल मीडिया पर बुधवार को एक वीडियो अपलोड करते हुए अपनी शादी 29 वर्षीय अजितेश के साथ करने का ऐलान किया। अपनी तरफ से अपील में उन्होंने पिता से कहा कि वे उनका पीछा छोड़ दें और शांतिपूर्वक उस जोड़े को जीने दें। इसके साथ ही, अजितेश और उसके परिवार को बख्श देने नहीं तो उसके परिणाम भुगतने की पिता को साक्षी ने चेतावनी भी दी। अजितेश कुमार के साथ बैठी साक्षी ने कहा- “मैंने अपनी स्वेच्छा से शादी की है और मेरे पिता ने मेरे लिए गुंडे भेजे हैं। मैं भागते हुए थक चुकी हूं और पुलिस सुरक्षा चाह रही हूं।” उन्होंने आगे कहा- अगर वे हमें पकड़ते हैं तो निश्चित रूप से वे हमारा कत्ल कर देंगे। अजितेश कुमार ने भी यह आरोप लगाया कि कुछ गुंडे उनका पीछा कर रहे हैं। उन्होंने कहा- उस वक्त वे बड़ी मुश्किल से बचे जब सुबह गुंडे उस होटल में पहुंच गए, जहां पर दोनों ठहरे हुए थे। उत्तर प्रदेश में बरेली के बिठारी से भाजपा विधायक की बेटी साक्षी मिश्रा ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर अपने पिता पर आरोप लगाया कि उसके पिता उसे जान से मारना चाहते हैं। क्योंकि उसने दलित शख्स से विवाह कर लिया है। उन्‍होंने वीडियो में कहा कि विधायक पिता के आदमी उनके पीछे लगे हुए हैं और यदि वह उनके हाथ लग जाते हैँ तो निश्चित तौर पर उनका मर्डर कर दिया जाएगा। इस डर के साथ ही दोनों ने बरेली के पुलिस कप्तान से सुरक्षा मुहैया कराने की भी अपील की। साक्षी अपने दलित दोस्त अजितेश कुमार के साथ यह वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया में जारी किया। वहीं बीजेपी विधायक ने बेटी द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है। भाजपा विधायक ने कहा कि उन्होंने कभी दलित से शादी करने के लिए विरोध नहीं किया लेकिन उसके भविष्य को लेकर कुछ चिंताएं हैं। उन्होंने कि वह जिस लड़के के साथ है वह उम्र में उससे नौ साल बड़ा है। एक पिता होने के नाते उसके भविष्य की भी चिंता है क्योंकि उस आदमी का आय भी ज्यादा नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपनी बेटी को सपने में भी नुकसान पहुंचाने की नहीं सोचते। ष्मैं चाहता हूं कि वे दोनों घर लौट आएं। उन्होंने कहा वह इस बारे में पार्टी हाई कमान को भी सूचित कर दिया है। साक्षी मिश्रा की उम्र 23 साल जबकि अजितेश की उम्र 29 साल बताई जा रही है। साक्षा ने बुधवार को अपनी चिंता को लेकर सोशल मीडिया अपलोड कर अपनी शादी होने का ऐलान किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *