अमित शाह ने रघुवर का नाम मुख्यमंत्री के रूप् में किया आगे, विरोधियों के हुए हौसले पस्त

Jharkhand झारखण्ड

रिपोर्ट:- अशोक कुमार, दुमका से

दुमका: बीजेपी के राश्ट्रीय अध्यक्ष और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री रघुवर दास को मुख्यमंत्री पद के लिये आगे करके उनके विरोधियोें के हौसले पस्त कर दिये हैं। अमित शाह ने एक तीर से कई शिकार करते हुए खुद को आईएम द बाॅस और बाफस इज आॅलवेज राइट की कहावत को साबित कर दिया । झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा की तैयारियों को परखने और चुनावी अभियान जन आशीर्वाद यात्रा का आगाज करने पहुंचे भाजपा के अध्‍यक्ष और गृह मंत्री अमित शाह ने आखिरकार मुख्‍यमंत्री पद के लिए फिर से रघुवर दास का नाम आगे बढ़ाकर भाजपा के दिग्गज कहे जानेवाले नेताओं को उनकी औकात बता दी है। कभी कभी रघुवर दास के नेतृत्‍व पर सवाल उठाने वाले भाजपा नेता अब हाई कमान के इस फैसले के बाद बगलें झांकते नजर आ रहे हैं। उन्‍हें अब मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के विरोध का कोई कारण या बची-खुची गुंजाइश भी नजर नहीं आ रही।बीते लोकसभा चुनाव के समय अपने लेटर बम से झारखंड भाजपा की मुसीबत बढ़ा चुके रघुवर कैबिनेट के खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय के तेवर इस बार विधानसभा चुनाव के पहले भी कुछ हद तक बागी ही नजर आ रहे थे। ऐसे में कयास लगाया जा रहा था कि कहीं चुनाव के समय तक उनकी ओर से फिर कोई हंगामा न खड़ा कर दिया जाए। अब तक कई मौके-मोर्चे पर अपनी ही भाजपा सरकार और झारखंड के अफसरों को कठघरे में खड़ा कर चुके सरयू राय राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अमित शाह के इस एलान के बाद संभव है कि बैकफुट पर आ जाएं।बीते दिन राजधानी रांची में आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुए मुख्‍यमंत्री रघुवर दास ने माना था कि उनके विचार सरयू राय से नहीं मिलते। घर-घर रघुवर अभियान पर मंत्री सरयू राय की आपत्ति से जुड़े सवाल पर सीएम ने कहा कि भाजपा एक लोकतांत्रिक पार्टी है। यहां हर किसी को अपना विचार रखने की पूरी छूट है। ऐसे में सरयू राय को अपनी बात रखने का पूरा अधिकार है। सीएम ने इस कार्यक्रम में कहा कि वे सबको मिलाकर साथ चलने में विश्‍वास रखते हैं। झारखंड के चुनाव प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नंद किशोर यादव की रणनीति पर अमल करते हुए हाल में ही भाजपा ने राष्‍ट्रीय स्‍तर पर चलाए गए घर-घर मोदी अभियान के तर्ज पर घर-घर रघुवर चुनावी अभियान शुरू किया है। इस क्रम में मंत्री सरयू राय ने सामने से तो कुछ नहीं कहा, लेकिन उन्‍होंने एक के बाद एक ट्वीट कर रघुवर दास की मुसीबतें बढ़ा दीं। बीते दिन एक के बाद एक ट्वीट करते हुए सरयू राय ने मुख्‍यमंत्री रघुवर दास के नाम के साथ शुरू किए गए इस महत्वपूर्ण अभियान पर अप्रत्‍यक्ष रूप से करारा तंज कसा। उन्‍होंने लिखा- बढ़ें मिलाकर कदम क़दम । पहले भाजपा बाद में हम ।। अपने दूसरे ट्वीट में सरयू राय ने लिख्‍ाा कि – भाजपा, मोदी, कमल निशान । हो झारखंड या हिन्दुस्तान ।। इसी तरह सरयू राय ने अपने तीसरे और आखिरी ट्वीट में इस अभियान को पूरी तरह व्‍यक्ति विशेष पर आधारित बताते हुए सीधी नसीहत दी और लिखा – भाजपा कार्यकर्ता की पहचान । सिर माथे पर कमल निशान ।। घर घर भाजपा, घर घर कमल । बाद में मैं, पहले दल। इसके साथ ही सरयू राय ने प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा को घरःघर मोदी अभियान चलाने की भी नसीहत दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *