मुखर संवाद के लिये शिल्पी यादव की रिपोर्टः-
रांची :- आज राजभवन रांची के समीप अखिल भारतवर्षीय प्रदेश यादव महासभा रांची महानगर के द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया जिसमें प्रमुख रूप से भारतीय सेना में अहीर रेजिमेंट का गठन ,जातिगत जनगणना ,सामाजिक आर्थिक गणना ,मुख्य मुद्दा को वक्ताओं ने अपनी उद्गार प्रकट किए गये। प्रदेश अध्यक्ष रामाशीष यादव ने कहा कि झारखंड के 24 जिलों में सेना में अहीर रेजिमेंट की गठन जातिगत सामाजिक आर्थिक जनगणना को लेकर एक दिवसीय धरना हुआ है, भारतीय सेना में अहीरों के बलिदान और वीरता को ध्यान में रखते हुए सेना में अहीर रेजीमेंट बनवाई जाए । रेजागंला युद्ध हो या फिर कारगिल युद्ध हो। दोनों ही युद्ध में भारत के अहीरों का बहुत बड़ा योगदान रहा है उन्होने अपने शौर्य को दिखाया है। उनके सम्मान के लिए अहीर रेजीमेंट का गठन किया जाए साथी आज समाज की आर्थिक सामाजिक स्थिति क्या है , इसके लिए भी मैं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग करता हूं कि गणना करा कर उपयोगी योजनाएं बनाने का काम करें ।
महासभा के प्रधान महासचिव इंद्रजीत यादव ने कहा कि अहीर रेजिमेंट हक है हमारा ,अगर देश में कोई जाति सूचक रेजिमेंट हो तो अहीर रेजिमेंट भी हो ,अन्यथा सभी रेजिमेंट को खत्म किया जाए और सेना मे एक ही नाम भारतीय सेना रखा जाए । महासभा के संरक्षण केएन भगत ने जातिगत सामाजिक जनगणना आर्थिक गणना को कराने की सख्त जरूरत है । जब तक गणना नहीं होगी विकास के लिए योजनाएं नहीं बन पाएगी । यह भी पता चलेगा कि समाज आज कहां पर है आर्थिक स्थिति क्या है ? कार्यक्रम में मुख्य रूप से रंजन यादव ,सुरेंद्र यादव, बीरबल यादव, बनारस यादव, इंद्रजीत यादव, जितेंद्र यादव ,वीरेंद्र यादव,संतोष यादव ,सरवन गोप सुनील यादव, रोहित यादव चंदन यादव, सिंटू यादव ने भी संबोधित किया।
