आप कहीं जा नहीं सकते हैं राजद परिवार को छोड़कर: लालू प्रसाद यादव, एम्स की चिट्ठी का जवाब रिम्स से लालू प्रसाद ने दिया

Jharkhand देश बिहार राजनीति

रांची से अशोक कुमार की रिपोर्टः-
रांची: देश की राजनीति में लालू प्रसाद को ऐसे ही किंग मेकर नहीं कहा जाता है। लालू प्रसाद यादव राजद परिवार को छोड़कर अलविदा कहनेवाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह की चिट्ठी का जवाब इस कदर दिया कि एम्स का जवाब रिम्स में मिलता हुआ दिखाई दिया। नयी दिल्ली के एम्स से पूर्व केन्द्रीय मंत्ररी ने हाथ से लिखा हुआ इस्तीफा की चिट्ठी भेजी तो लालू प्रसाद यादव ने रांची के रिम्स से भी इस पत्र का जवाब हाथ से पत्र लिखकर ही दिया। पार्टी में नाराज चल रहे दिग्गज नेता और समय-समय पर लालू के संकटमोचक रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद सिंह ने राजद से आज इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के आइसीयू में भर्ती होने के बाद इलाज के दौरान हाथ से लिखकर भेजा है। रघुवंश प्रसाद सिंह बीते कुछ समय से दिल्ली एम्स में इलाज करा रहे हैं। इसके पहले पटना एम्स में कोरोना का इलाज कराने के दौरान उन्होंने पार्टी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, न तो उनका उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा स्वीकार किया गया है, न ही पार्टी से। रघुवंश प्रसाद सिंह कुछ महीने पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे। तब पटना एम्स में इलाज के दौरान आरजेडी में उनके विरोधी रामा सिंह को शामिल करने की बात चली थी। इससे नाराज होकर उन्होंने पार्टी उपाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि, उनका इस्तीफा लालू प्रसाद यादव ने स्वीकार नहीं किया। आज सुबह ही आरजेडी के कद्दावर नेता रघुवंश प्रसाद सिंह ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को पत्र लिखकर पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. तो अब लालू ने अपने दोस्ताना तेवर दिखाते हुए सुख-दुख के साथी रघुवंश प्रसाद सिंह को भी एक भावनात्मक पत्र लिखा और कहा- आप कही नहीं जा रहे. समझ लीजिए।

लालू ने पत्र लिखा-

प्रिय रघुवंश बाबू,
आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है. मुझे तो विश्वास ही नहीं होता. अभी मेरे, मेरे परिवार और मेरे साथ मिलकर सिंचित राजद परिवार आपको शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में मिल बैठकर ही विचार किया है। आप जल्द स्वस्थ हो, फिर बैठकर बात करेंगे. आप कहीं नहीं जा रहे है. समझ लीजिए।
आपका
लालू प्रसाद

रघुवंश प्रसाद सिंह ने सादे कागज पर इस्तीफा लिख कर लालू प्रसाद यादव से माफी मांगी और साथ में यह लिखा है कि कई वर्षों तक आपके पीछे पार्टी के लिए हमेशा मैं खड़ा रहा हूं, लेकिन अब खड़ा नहीं रह पाऊंगा। इसके लिए क्षमा चाहता हूं। पार्टी से और कार्यकर्ताओं से भी. उन्होंने कहा कि आम जनों से बहुत प्यार मिला है, इसके लिए आभारी हूं। हालांकि उनकी तबीयत लगातार बिगड़ रही है। तबीयत बिगड़ना भी इस्तीफे कारण माना जा रहा है। हालांकि इसके और कई मायने निकाले जा रहे हैं. जैसे-जेसै चुनाव करीब है इसके मद्देनजर सत्ता पक्ष के कई दल रघुवंश प्रसाद सिंह के टच में है और उनसे लगातार संपर्क साध रहे हैं। लेकिन लालू प्रसाद की चिट्ठी से बिहार की राजनीति के साथ राजद की राजनीति में हलचल मच गयी है। और यह तय हो गया हैब कि लाूल प्रसाद और रघुवंश प्रसाद सिंह के बीच केवल राजनीतिक दोस्ती ही नहीीं बल्कि पारिवारिक रिश्ता भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *