
रांचीः लोकसभा चुनाव समाप्त होने के साथ ही लालू प्रसाद यादव की बड़ी पुत्री डा. मीसा भारती ने रांची के रिम्स में लालू प्रसाद यादव से मुलाकात कर बिहार में चुनाव को लेकर हालात की जानकारी दी। लंबे समय के बााद मीसा भारती रांची आकर अपने पिता से मुलाकात की। चारा घोटाले के सजायाफ्ता लालू प्रसाद से कल उनकी बेटी डॉ मीसा भारती ने मुलाकात की. उन्होंने अपने पिता से मिलने के लिए विशेष अनुमति ली थी. मुलाकात के बाद डाॅ मीसा ने पत्रकारों से कहा कि उनके पिता की तबीयत ठीक नहीं है. पैर में घाव हो गया है, जिससे उनको चलने में परेशानी हो रही है। राजद सुप्रीमो की बड़ी बेटी ने कहा कि चुनाव में व्यस्तता के कारण वह पिता से मिल नहीं पायी थीं. उन्हें उनके पिता के स्वास्थ्य की सही जानकारी नहीं दी जा रही है. उनको बेहतर इलाज के लिए रिम्स से बाहर भेजने की जरूरत है. एग्जिट पोल पर उन्होंने कहा कि एनडीए के लोग खुश हो सकते हैं, लेकिन महागठबंधन को एग्जिट पोल पर भरोसा नहीं है. जनता पर पूरा भरोसा है. जमीनी हकीकत हमलोगों को पता है। मीसा ने कहा- तेजस्वी यादव ने वोट क्यों नहीं किया, इस संबंध में वही बता सकते हैं।
बिहार की जनता में काफी आक्रोशित है. लालू प्रसाद के साथ जो किया जा रहा है, वह पूरी तरह से गलत है. परिवार के लोगों को मिलने नहीं दिया रहा है. पत्रकारों ने जब मीसा भारती से पूछा कि तेजस्वी यादव ने वोट क्यों नहीं दिया, तो उन्होंने कहा कि इस संबंध में वहीं ज्यादा अच्छा बता सकते हैं. ईवीएम पर डॉ मीसा ने कहा कि चुनाव आयोग को भी पता नहीं है कि दो लाख ईवीएम कहां गये। मीसा भारती ने एक्जिट पोल का मलाक उड़ाते हुए इसे केवल दो तीन दिनों का मनोरंजन मात्र करार दिया है।
