
रिपोर्टः संजय गोप
जामताड़ा: कांग्रेस की सरकार झारखंड में बनेगी तो राजद के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव जेल से ससम्मान रिहा किये जायेंगे। ये बातें कांग्रेस के जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी ने कही है। लालू प्रसाद यादव चारा घोटाले मामले में सजा काट रहे हैं। इरफान अंसारी ने यह भी कहा है कि लालू प्रसाद यादव को दुर्भावना के तहत भाजपा के नेताओं के दबााव में बंद रखा गया है और उनको जमानत नहीं दी जा रही है। नारायणपुर के बैजनाथपुर गांव में आयोजित यादव सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक इरफान अंसारी शामिल हुए। मौके पर विधायक का गर्मजोशी के साथ कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। मौके पर विधायक ने कहा कि सभी एक होकर भाजपा के खिलाफ गोलबंद हो जाए। कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में हरियाणा में दुष्यंत चैटाला के पिता को, जो लालू यादव से भी बड़े आरोपी हैं। मोदी सरकार ने कानून की धज्जियां उड़ाते हुए जेल से बाहर निकाला। हरियाणा में भाजपा सरकार नहीं बन रही थी। परंतु भाजपा को समर्थन देते ही उनके पिताजी को ससम्मान जेल से निकाल दिया गया। वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव का क्या कसूर था कि जानबूझकर एक साजिश के तहत सिर्फ 5 करोड़ के एवज में आजीवन कारावास की सजा हुई। जेल में उनके साथ आतंकियों जैसा व्यवहार किया जा रहा है। वहीं 41 हजार करोड़ रुपए लेकर नीरव मोदी देश का पैसा लूट कर भाग गया। उस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। इरफान ने कहा कि भाजपा वाले लालू को जेल के अंदर रख रहे हैं। यादव और महतो समाज को समझना होगा और एक होकर यह निर्णय लेना है कि लालू यादव जेल में कब तक रहेंगे और बाहर कैसे निकालेंगे। अगर उन्हें जेल से बाहर निकालना है तो आइए हम सब मिलकर कसम खाएं कि इस भाजपा सरकार को झारखंड से उखाड़ फेंके। कहा कि झारखंड में कांग्रेस की सरकार बनेगी तो लालू जी को ससम्मान बाहर निकाला जाएगा। इरफान अंसारी ने लालू प्रसाद याादव को लेकर इस तरह के बयान जारी कर निश्चित रूप् से लालू प्रसाद यादव के समर्थकों के बीच उम्मीद की किरण दिखाई है।
